जिला अस्पताल के दैवेभो कर्मी निकले ऑक्सीजन सिलेंडर चोर, आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

Divebho workers of district hospital turned out to be oxygen cylinder thieves, police interrogating accused
जिला अस्पताल के दैवेभो कर्मी निकले ऑक्सीजन सिलेंडर चोर, आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
जिला अस्पताल के दैवेभो कर्मी निकले ऑक्सीजन सिलेंडर चोर, आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस



डिजिटल डेस्क बालाघाट। कोरोना के मुश्किल हालातों में जिला अस्पताल से डी-टाइप के 20 ऑक्सीजन सिलेंडरों के चोरी का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के ही दो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर लिया गया है। अन्य आरोपी राजेंद्र मरार फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश पिता पेंडारीलाल बागड़े उम्र-31 वर्ष, ग्राम जरई थाना किरनापुर हाल मुकाम वार्ड नंबर 2 पंप हाउस गली भटेरा चौकी, बालाघाट और गोविंदा पिता रूपचंद पंचेश्वर उम्र-25 वर्ष ग्राम बघोली थाना भरवेली निवासी से अन्य सिलेंडरों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
20 सिलेंडर चोरी होने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि कोरोना संक्रमितों के लिए रखे गए 20 सिलेंडर वार्डांे से गायब हैं, जिनकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। इनमें से एक सिलेंडर उक्त आरोपियों से जब्त किया गया है। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अरुण लांजेवार ने घटना के बाद कोतवाली थाने में 20सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इनका कहना है-
सिलेंडर चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को विद्वान अदालत में पेश किया गया। आरोपियों का माननीय न्यायालय से एक दिन का रिमांड मिला है। आरोपियों से अन्य सिलेंडरों के बारे में पूछताछ की जा रही है। अब तक एक सिलेंडर जब्त किया गया है।
एमआर रोमड़े, थाना प्रभारी, कोतवाली

Created On :   25 April 2021 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story