जनपद कार्यालय पवई खुद पेयजल संकट से ग्रसित

District office Powai itself suffering from drinking water crisis
जनपद कार्यालय पवई खुद पेयजल संकट से ग्रसित
मोहन्द्रा जनपद कार्यालय पवई खुद पेयजल संकट से ग्रसित

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । जिस कार्यालय के ऊपर जनपद अंतर्गत आने वाली लगभग 85 ग्राम पंचायतों के पेयजल संकट से निपटने की जिम्मेदारी है। वह कार्यालय स्वयं पेयजल संकट से घिरा है। दिनांक 30 मई २०२२ से त्रिस्तरीय चुनावों के नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चल रही है। अदेय प्रमाण पत्र बनवाने  बड़ी संख्या में प्रत्येक दिन जनपद और जिला पंचायत के प्रत्याशियों का जनपद कार्यालय आना हो रहा है। हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित व पंचायतों की शिकायत लेकर आमजन भी बड़ी तादाद में पहुंचते हैं। नौतपा की झुलसा देने वाली धूप और भीषण गर्मी के बीच भी जनपद कार्यालय के जिम्मेदारों ने अपने कार्यालय परिसर में आने वाले आगंतुकों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की है। कार्यालय में अदेय प्रमाण पत्र बनवाने आये जिला व जनपद पंचायत के प्रत्याशियों ने इस समाचार पत्र को बताया कि भीषण  गर्मी व आसमान से आग बरसा देने वाली धूप के बीच जनपद के लोगों को इस मूलभूत सुविधा का ध्यान रखना चाहिए था। 

Created On :   4 Jun 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story