- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- दलहन खरीदी में 17 करोड़ का घपला...
दलहन खरीदी में 17 करोड़ का घपला करने वाला डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग अफसर सस्पैंड
डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। यहां के तेंदूखेड़ा दलहन खरीदी केंद्र में पिछले दिनों 3400 टन दलहन खरीदी में लगभग 34 करोड़ रूपये का लंबा झोल करने वाले विपणन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है ।निलंबित अधिकारी पर आरोप है कि क्षेत्र में जितना बुआई रकबा नहीं था उससे कहीं ज्यादा उपज की खरीद कर ली गई। जांच मेें उजागर हुआ कि जिन किसानों ने बमुश्किल एक एकड़ में बुआई की थी उनसे 30-30 क्विंटल तक की खरीद दर्शायी गई है।
तेंदूखेड़ा में बनाए गए दलहन खरीदी केन्द्र में हुई अनियमितता के संदर्भ में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए जिला विपणन अधिकारी नरसिंहपुर आरआर त्रिपाठी को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि तेंंदूखेड़ा में हुई दलहन खरीदी के दौरान लगभग 17 करोड़ रूपए कीमत की 3400 टन की दाल खरीदी में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। इस मामले में राज्य शासन की ओर से टीम बनाकर जांच कराई गई थी। मामले में खाद्य और संरक्षण आयुक्त विवेक पोरवाल के नेतृत्व में 8 अगस्त को आए जांच दल के प्रतिवेदन के पश्चात तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसके बाद बीते 18 अगस्त को श्री पोरवाल ने औचक निरीक्षण किया और कुछ आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए थे। इसके बाद बुधवार को एमपी राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल के सचिव पीके सिद्धार्थ द्वारा जारी आदेश के अनुसार संघ के सेवा नियम की कंडिका 18 का उल्लंघन किए जाने पर सेवा नियम की कंडिका 27 के अन्तर्गत जिला विपणन अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। बताया गया है कि निलंबन के दौरान श्री त्रिपाठी का मुख्यावास भोपाल मुख्यालय रहेगा।
Created On :   24 Aug 2017 11:00 PM IST