जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की बैठक

District Election Officer took the meeting of Sector Magistrate and Police Officers
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की बैठक
समन्वय के साथ दायित्वों का करें निर्वहन जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की बैठक

डिजिटल डेस्क,सतना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 25 जून को होने जा रहे मतदान के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कहा कि मतदान के दिन संबंधित अफसर अपने-अपने प्रभार के क्षेत्रों में सतत भ्रमण करेंगे। आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि कुल 166 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। कुशलता और सत्यता के साथ निष्पक्ष होकर चुनाव कार्य संपादित करें।

सेट पर जरूरी मैसेज ही चलाएं-

संयुक्त बैठक में एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि किसी भी घटना की सूचना मिलने पर सत्यतता का परीक्षण कर तुरंत मौके पर पहुंचने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाईल पुलिस वाहन, सेक्टर पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों का बल अलर्ट पोजीशन पर रहेंगे और कोई भी सूचना मिलने पर 4 से 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस वाहनों पर स्टैटिक सेंस लगा हुआ है, इसलिए जरुरत के मैसेज का ही प्वांईंट चलायें। संयुक्त मीटिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने जिम्मेदारियों से अवगत कराया, तो डॉ. गौरव शर्मा ने कम्यूनिकेशन प्लान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में बूथ लेवल, आरओ लेवल और डिस्ट्रिक लेवल तीन स्तर पर कम्युनिकेशन टीम कार्य करेंगी। इस मौके पर एएसपी सुरेन्द्र जैन, सीएसपी महेन्द्र सिंह, उचेहरा एसडीएम एचके धुर्वे और आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे।
 

Created On :   23 Jun 2022 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story