जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद । होशंगाबाद सांसद श्री उदयप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, विधायक गण सर्वश्री विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, डीएफओ श्री एके पांडे, अपर कलेक्टर श्री जीपी माली, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाए। इस हेतु प्रत्येक विधानसभा में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन इत्यादि क्षेत्र में इच्छुक किसानो को चिन्हित कर लघु एवं मध्यम उद्योंग स्थापित करने हेतु आधार उपलब्ध कराएं। कृषको की आय में वृद्धि हेतु प्रत्येक विकासखंड में कृषि उत्पादक संगठनो का गठन करें। उन्होंने उज्जवला योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत गैस एजेंसी हितग्राहियों के निकटतम स्थान से गैस सुविधा उपलब्ध कराए यह सुनिश्चित किया जाए। सांसद श्री सिंह ने विस्थापित वनवासियो को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने विस्थापितो की समस्याओं के निदान हेतु समिति गठित करने की बात कही। सांसद श्री सिंह ने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अटल ज्योति अभियान, कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र गुणवत्ता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो में जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए एवं यह सुनिश्चित करे कि स्वास्थ्य संस्थाओ/केन्द्रो में सभी उपचार उपकरण एवं सामग्री क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि अनुरूप ही आवास निर्माण कार्य शामिल कर निर्माण कार्य किया जाए। सांसद श्री सिंह ने किसान भाईयो को समय पर बिजली की उपलब्धता मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सांसद श्री सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओ का बेहतर क्रियान्वयन हेतु रोगी कल्याण समिति की बैठक निर्धारित समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित विधायकगण एवं समिति के सदस्यो ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओ को रखा एवं उपयोगी सुझाव दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि उज्जवला योजनांतर्गत गैस रिफलिंग के विषय व गैस एजेंसी की अनियमितता से संबंधित शिकायतो की जांच हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में समिति गठित की जायेगी। विस्थापित वनवासियों से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर उचित समाधान हेतु जिला पंचायत सीईओ, उप संचालक वन व संबंधित अधिकारी की समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। नगर पालिका सीएमओ सिवनीमालवा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन के अवैतनिक करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला शिक्षा समन्वयक एसएस पटेल ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डिजिलेप कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तर पर विषय विशेषज्ञो द्वारा ई कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से शिक्षको व अभिभावको द्वारा वाट्सएप समूहो के माध्यम से बच्चो को शिक्षा से लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी दी। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, वन, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी दी।

Created On :   17 July 2020 4:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story