कबाड़ दुकान में चोरी करते पकड़ा गया जिला बदर बदमाश,ऑटो और बाइक समेत 4.55 लाख का सामान भी बरामद

District Badar miscreant caught stealing in junk shop
कबाड़ दुकान में चोरी करते पकड़ा गया जिला बदर बदमाश,ऑटो और बाइक समेत 4.55 लाख का सामान भी बरामद
सतना कबाड़ दुकान में चोरी करते पकड़ा गया जिला बदर बदमाश,ऑटो और बाइक समेत 4.55 लाख का सामान भी बरामद

डिजिटल डेस्क,सतना। कबाड़ दुकान से हजारों का सामान चोरी कर माल वाहक से परिवहन कर रहे जिला बदर बदमाश को मैहर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ डकैती की तैयारी के एक मामले में हाईकोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट भी तामील किया गया। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि रविवार रात को गश्त के दौरान उमरी-पैला के पास एक व्यक्ति लोडर वाहन में कुछ सामान ले जाते दिखा तो उसे रुकने का इशारा किया गया, मगर वह भागने लगा।

तब पुलिस कर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया और पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम अफसर खान पुत्र सुलेमान खान 25 वर्ष (निवासी सोनवारी) बताते हुए गाड़ी में लोड सामान राजेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार चौरसिया 50 वर्ष, निवासी वार्ड-6 की कबाड़ दुकान से चोरी करने का खुलासा कर दिया। आरोपी के कब्जे से 3 बैट्री, ट्रक की 2 स्टेपनी, मोटर पार्ट्स और लोडर वाहन समेत 3 लाख 60 हजार का सामान बरामद किया गया तो पूर्व में चोरी की गई बिना नम्बर की बाइक भी जब्त कर ली गई, जिसकी कीमत 95 हजार रुपए थी। बदमाश ने 28 दिसम्बर को भी चोरी की एक वारदात भी स्वीकार की है।

21 मामलों में है नामजद, हाईकोर्ट से जारी था वारंट

आरोपी अफसर खान के खिलाफ 25/27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण में हाईकोर्ट जबलपुर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उस पर मैहर थाने में 21 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए 23 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया था, मगर बदमाश चोरी-छिपे मैहर क्षेत्र में ही रहकर एक के बाद वारदात कर रहा था। हाईकोर्ट से वारंट आने पर पुलिस उसकी तलाश में सक्रिय हुई और अंतत: पकड़ लिया। जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गय, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 

Created On :   17 Jan 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story