- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- नेहरू युवा केंद्र बालाघाट की जिला...
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट की जिला सलाहकार समिति बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार की जिला सलाहकार समिति की बैठक माननीय कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता श्री दीपक आर्य कलेक्टर बालाघाट के द्वारा किया गयी। जिसमें नेहरू युवा केंद्र बालाघाट द्वारा अप्रैल से लेकर सितंबर 2020 तक किए गए विभिन्न कार्यक्रम जैसे कोविड-19 फिट इंडिया कार्यक्रम वृक्षारोपण कार्यक्रम पोषण आहार कार्यक्रम और महात्मा गांधी जयंती आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा सत्र 2020-21 के लिए वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में किया गया। इस बैठक में प्रमुख रुप से जिला उद्योग व्यापार केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, सूचना प्रसारण मंत्रालय प्रचार प्रसार विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग लीड बैंक बालाघाट एनसीसी स्काउट गाइड, एनएसएस, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय, कौसल विकास विभाग, महिला मंडलो के प्रतिनिधियों में कु प्रिया रकसिया लिंगा, श्री मोनू शर्मा महाकाल युवा मंडल समनापुर, अशासकीय सदस्यों में डॉ वाय बी कस्बे, श्री संतोष मोरगड़े, प्रियंसी बेस, मेघा डरवाल, गुणेंद्र मसखरे, सुनील कावरे आदि की सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में जानकारी देते हुए सुश्री रश्मि सबनम गुप्ता जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट तथा सी आर जंघेला लेखाकार के द्वारा वर्षभर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिससे जिले के कलेक्टर और नेहरू युवा केंद्र बालाघाट जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम के चेयरपर्सन कलेक्टर महोदय के द्वारा अनुमोदित किया गया और कलेक्टर महोदय के द्वारा कहा गया कि नेहरू के द्वारा प्रत्येक विकास खंड के 5 गांवों का चयन करके कार्यक्रमों का आयोजन करें ताकि एक पहचान बने और गांव में कुछ रिजल्ट दिखाई दे जिसे सभी लोगों ने सराहा और आगामी दिनों में इस कार्यक्रम को करने के लिए आश्वासन दिया गया बैठक का समापन किया गया रश्मि गुप्ता जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के आभार उपरात बैठक समाप्त की गई इस अवसर पर कोविड़ 19 से बचने के लिए शपथ ली गई।
Created On :   9 Oct 2020 2:19 PM IST