- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मंगरूल पीर
- /
- शहर के पक्षी मित्रों को किया गया...
शहर के पक्षी मित्रों को किया गया जलपात्रों का वितरण
डिजिटल डेस्क, मंगरुलपीर। ग्रीष्मकाल के दौरान पानी के अभाव में प्यासे पंछियों की मौत ना हो तथा पंछियों को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इस हेतु स्वामी विवेकानंद युवक विचारमंच प्रतिष्ठान की ओर से जलपात्र तैयार करते हुए यह जलपात्र पक्षी प्रेमियों को नि:शुल्क वितरित किए गए । संस्था द्वारा अब तक पक्षी मित्रों को लगभग 150 जलपात्र निःशुल्क वितरित किए गए जो जगह-जगह लगाए जाने की जानकारी स्वामी विवेकानंद युवक विचारमंच प्रतिष्ठान के युवा मार्गदर्शक अजय अरुण साखरकर ने दी । ग्रीष्म के दिनों में कड़ी धूप के कारण पंछियों को प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल पाता जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है । पक्षी बोल नहीं पाते, इस कारण वे पानी मांग नहीं सकते । ऐसे में उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है । इन मूक पक्षियों को स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद युवक विचारमंच प्रतिष्ठान द्वारा नि:शुल्क जलपात्रों का वितरण किया गया । इस समय युवाओं काे मार्गदर्शन करते हुए अजय साखरकर ने कहा कि प्रकृति के प्रति प्रेम ज़रुरी है । प्रकृति सेवा ही सब कुछ है अौर इस नीति को सभी को अपनाना चाहिए । यह सृष्टि पृथ्वी, जल, अग्नि, वायू और आकाश इन पांच तत्वों से बनी हुई है ।
इस कारण मनुष्य का जीवन इन पांच सिद्धांतों पर निर्भर करता है । ऐसे में इस प्रकृति को सुरक्षीत रखना अथवा उसका ध्यान रखना आवश्यक है । शहर के जनप्रतिनिधियों को भी अपना कर्तव्य समझकर अपने-अपने प्रभागों में पशु-पक्षियों के लिए जलकुंभ का निर्माण करना चाहिए ऐसा आहवान भी संस्था की ओर से किया गया । इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए मयूर थोंबे, विशाल क्षीरसगर, मयूर नागलकर, विशाल, मयूर, रवींद्र, रवी, ऋषिकेश, जयेश, रवी, अर्जुन, केतन, उमेश, निलेश, मयूर, गोपाल, सूरज, सागर, शुभम, विकास, राजेश्वर, अभिजित, अक्षय, गजानन धानोरकार, अभय चव्हाण आदि प्रयास कर रहे है ।
Created On :   29 April 2022 7:05 PM IST