युकां चुनाव के नतीजों से असंतोष, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Dissatisfied with the results of the Yukan election, the vice president resigned
युकां चुनाव के नतीजों से असंतोष, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
युकां चुनाव के नतीजों से असंतोष, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

रिजल्ट से नाखुश पंकज पांडेय व मनोज सिंह ने पार्टी में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर की शिकायत
डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)।
प्रदेश में हालही में हुये युवा कांग्रेस के चुनाव के नतीजों को लेकर जिले में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है। इसके मद्देनजर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष पंकज पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री पांडेय ने युकां जिलाध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ा था और उन्हें काफी कम वोट मिले थे। श्री पांडेय ने आरोप लगाया है कि संगठनात्मक चुनाव में रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा घपलेबाजी की गई है। उनका आरोप है कि पीआरओ मकसूद मिर्जा व अन्य बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से युकां जिलाध्यक्ष पद के नतीजों में छेड़छाड़ करके उन्हें हराया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके वोट को दूसरे कैडिडेट में शिफ्ट करके उसे जिताया गया है। ये सभी आरोप, श्री पांडेय ने पार्टी के इलेक्शन कमीशन आईवाईसी, पीआरओ, एमपीवाईसी (मप्र यूथ कांग्रेस) और डीआरओ (जिला निर्वाचन अधिकारी युकां) से की गई लिखित शिकायत में लगाएं हैं। श्री पांडेय ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर फैसला सही नहीं आता है, तो वह कोर्ट में भी जाने को तैयार हैं।
इस्तीफा देने की तैयारी
युकां चुनाव के परिणामों संगठन के पदाधिकारी रहे मनोज सिंह भी काफी नाखुश हैं। दरअसल, श्री सिंह ने युकां के प्रदेश महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने भी इस चुनाव में खुद को मिले वोट की संख्या को गलत बताया है। उनका कहना है कि इस चुनाव में जब जिला स्तर पर उनका पूरा पैनल चुनाव जीता है, तो फिर अकेले जिलाध्यक्ष कैसे हार सकता है? जाहिर है यह गड़बड़ी का नतीजा है। उन्होंने संगठन की इस कार्यशैली पर असंतोष जताते हुये इस्तीफा देने का फैसला किया है। इसी तरह से युकां के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी इस्तीफा देने की बातें सामने आयी हैं।

Created On :   25 Dec 2020 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story