- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- परतापुर में विवाद : रेत खदान में...
परतापुर में विवाद : रेत खदान में काम कर रहे मजदूरों पर हमला, पोकलेन मशीन में तोडफ़ोड़
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रेत खनन को लेकर शनिवार-रविवार दरमियानी रात सौंसर की परतापुर रेत खदान में जमकर बवाल हो गया। वैध खदान में खनन कर रहे मजदूरों पर 15 से 20 लोगों ने हमला कर दिया। रेत निकाल रही पोकलेन मशीन में तोडफ़ोड़ करते हुए मजदूरों को खदान से भगा दिया। वही ड्राइवर को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की गई। बाद में ड्राइवर ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह खदान सतीश सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिसका ठेका मार्च 2022 तक वैध है। बकाया राशि जमा करके पिछले दिनों ही यहां से रेत खनन का काम शुरु हुआ, लेकिन ठेकेदारों के बीच खनन को लेकर जारी रस्साकसी के चलते सौंसर के रेत कारोबारियों के गुर्गों ने देर रात यहां हमला कर दिया। इस दौरान जो मजदूर यहां कार्य कर रहे थे उन्हें खदान से भगाते हुए पोकलेन मशीन के ड्राइवर मेघश्याम यादव को घायल कर दिया। ड्राइवर ने सौंसर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। घायल ने विकास शर्मा और विनोद जुनघरे समेत अन्य हमलावरों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर धारा 294,323,427,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
खदान में गैंगवार की आशंका-
रेत कारोबारियों के बीच जारी रस्साकसी से परतापुर में गैंगवार की आशंका बन गई है। बताया जा रहा है कि सौंसर के रेत कारोबारियों के गुर्गे यहां रविवार दोपहर को भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। वहीं वर्तमान खदान संचालक ने भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र कर रखे थे। ऐसी स्थितियों में यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
सीएम हाउस तक पहुंचा मामला-
बताया जा रहा है कि सौंसर में रेत के कारोबार पर सत्ता पक्ष की और से जारी रस्साकसी का मामला रविवार को भोपाल सीएम हाउस तक पहुंच गया। जहां वरिष्ठ अधिकारियों और पदाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया हैं। इस विवाद में सत्ता पक्ष के दो धु्रवों के ही नाम सामने आ रहे हैं।
देर शाम पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-
सीएम हाउस तक मामला जाने के बाद देर शाम आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारियों की टीम सौंसर में मौजूद थी। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को पूरा मामला निपटाने के लिए आदेशित किया गया था। जिसके बाद अधिकारियों का दल यहां पूरे मामले में निगरानी रखे हुए था।
Created On :   24 Jan 2022 3:08 PM IST