चेकिंग प्वाइंट में पुलिस और  गोंगपा के बीच विवाद

Dispute between police and Gongpa at Checking Point
 चेकिंग प्वाइंट में पुलिस और  गोंगपा के बीच विवाद
लोडर वाहनों में सवारी पाए जाने पर पुलिस ने की कार्रवाई  चेकिंग प्वाइंट में पुलिस और  गोंगपा के बीच विवाद

डिजिटल डेस्क स्लीमनाबाद । थाना स्लीमनाबाद के भूला चौराहे में वाहनों की चेकिंग में पुलिस और गोड़वाना समाज के पदाधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिस समय पुलिस चौराहे में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही थी और नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर रही थी। उसी समय क्षेत्र के लोग सैलारपुर में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाहन से जा रहे थे। पुलिस ने वाहनों को थाने ले आई। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। गोड़वाना समाज के संयोजक देवी सिंह सैयाम ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध जताते हुए शासन से शिकायत करने की बात कही है, जबकि थाना प्रभारी संजय दुबे का कहना है कि लोडर वाहन में सवारियां नहीं बैठाई जा सकती। जिसके चलते नियमों के अनुसार ही कार्यवाही
की गई है।
तीन घंटें तक गहमा-गहमी
इस दौरान तीन घंटे तक थाने में गहमा-गहमी रही। इस दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। मामले का सुलह कराने भी कई लोग पहुंचे।इसके बावजूद सफलता नहीं मिली। भूला चौराहे पर  करीब 15 लोगों के चालान काटे। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय दुबे सहित एएसआई  संतराम यादव, अंकित दुबे, राजा साहू सहित पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

Created On :   21 Oct 2021 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story