कृत्रिम तालाबों से अनुशासन बद्ध विसर्जन हो सकेगा- मुख्यमंत्री

Discipline will lead with artificial ponds to immersion - Chief Minister
कृत्रिम तालाबों से अनुशासन बद्ध विसर्जन हो सकेगा- मुख्यमंत्री
कृत्रिम तालाबों से अनुशासन बद्ध विसर्जन हो सकेगा- मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए मुंबई मनपा की ओर से बनाए गए चलते- फिरते कृत्रिम तालाबों का निरीक्षण करने के बाद उसकी सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रकों में बनाए गए चलते- फिरते कृत्रिम विसर्जन तालाब अभिनव अवधारणा है। इससे अनुशासन बद्ध तरीके से गणेश मूर्ति का विसर्जन हो सकेगा। रविवार को मुख्यमंत्री ने महालक्ष्मी मंदिर के पास ट्रक में बनाए गए कृत्रिम तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने मनपा के इस कार्य की तारीफ की।

Created On :   23 Aug 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story