मेला खत्म होते ही बाणगंगा कुंड में गंदगी व्याप्त
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बाणगंगा कुंड का जल में इन दिनों भीषण गंदगी व्याप्त है। बाणगंगा मेला के दौरान स्नान एवं अन्य पर्व स्नान के चलते कुंड का पानी दूषित हो गया है। जिसके चलते इस कुंड की सफाई करना आवश्यक हो गया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हमने नगरपालिका को कुंड की सफाई के लिए कहा है, ताकि श्रद्धालुओं की परेशानी दूर हो सके। गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर नगरपालिका द्वारा कुंड की सफाई कराई गई थी, लेकिन देखरेख के अभाव में कुंड में गंदगी भर गई है।
मेला हिसाब सार्वजनिक करने की उठी मांग
बाणगंगा मेले में इस बार ठेके की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी और नगरपालिका द्वारा स्वयं के कर्मचारियों से दुकानों का किराया वसूल कराया गया। इधर मेला समाप्त होने के 20 दिन बाद भी नगरपालिका द्वारा मेले का हिसाब सार्वजनिक नहीं किया गया है। परिषद के कई पार्षदों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वसूली का हिसाब सार्वजनिक करने की मांग की है।
Created On :   11 Feb 2023 5:59 PM IST