तालाब किनारे लगा गंदगी का अंबार, कैसे पूरा होगा स्वच्छता अभियान

Dirt at the edge of Pond, How cleanliness campaign completed
तालाब किनारे लगा गंदगी का अंबार, कैसे पूरा होगा स्वच्छता अभियान
तालाब किनारे लगा गंदगी का अंबार, कैसे पूरा होगा स्वच्छता अभियान

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। कोरोना संक्रमण और बर्ड फ्लू ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। जिसके बाद साफ- सफाई पर बेहद ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इससे कोई सबक लेता दिखाई नहीं दे रहा। शहर के तालाब का यह नजारा सब बाखूबी बयां कर रहा है। तालाब के प्रवेश द्वार पर नजर जाते ही लगेगा कि यहां साफ सफाई नाम की कोई चीज नहीं। मुर्गियों के पंख और अवशेष साफ नजर आएंगे। जिससे कचरे का ढेर बन चुका है। यहां से गंदी बदबू आती रहती है। रहवासी खासे परेशान हैं। नतीजतन प्रशासनक अधिकारियों की अनदेखी की वजह से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है। 

Created On :   1 Feb 2021 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story