संस्कृत विषय की डिजिटल कक्षा हुई संचालित

Digital class conducted for Sanskrit subject
संस्कृत विषय की डिजिटल कक्षा हुई संचालित
बलिया संस्कृत विषय की डिजिटल कक्षा हुई संचालित

डिजिटल डेस्क,बलिया। गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम के अनुसार संस्कृत विषय की डिजिटल कक्षा संचालित हुई। डिजिटल कक्षा को लेकर छात्राओं में उत्साह चरम पर था। व्यवस्था को कारगर बनाने की लिए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. नीरजा सिंह के द्वारा कई प्रयास किए गये। शिक्षा में कंप्यूटर की उपयोगिता और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संस्कृत विषय में नई शिक्षा नीति के तहत द्वितीय सेमेस्टर में कंप्यूटर को दो यूनिट में पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है। डिजिटल कक्षा में आज संस्कृत विषय की प्राध्यापिका डॉ प्रतिभा सिंह ने SWAYAM, MOOCs, तथा शोधगंगा पर प्रोजेक्टर के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Created On :   18 April 2022 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story