- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रतलाम
- /
- स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर को...
स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर को दिया जाएगा डिजिटल प्रमाण पत्र कोरोना वारियर सेवा सम्मान समारोह का कलेक्टर सभाकक्ष में हुआ सीधा प्रसारण
डिजिटल डेस्क, नीमच। कोरोना की इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको, स्टाफ नर्स, पेरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्टाफ द्वारा की गई सेवा के सम्मान में मध्य प्रदेश शासन द्वारा भोपाल में आयोजन किये गये कोरोना वारियर सेवा सम्मान का वर्चुअली सीधा प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम से हुआ। जिसमे मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, पेरामेडिकल स्टाफ एवं कोविड में सेवा देने वाले स्टाफ का सम्मान किया गया। मुख्य मंत्री जी द्वारा संबोधित करते हुए आम जनता से अपील की गई कि जब तक कोरोना की वेक्सिन नहीं बन जाती तब तक’ मास्क ही वेक्सिन है। बिना मास्क के कोई घर से न निकले, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और हाथो को सेनीटाईज करते रहें। जिला कलेक्टोरेट सभाकक्षा नीमच में कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे की उपस्थिति में लाइव सम्मान समारोह प्रोजेक्टर के माध्यम से 11 बजे से दिखाया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा सम्मान समारोह में संबोधित किया गया। मुख्य मंत्री ने कहा, कि सभी कोरोना वारियर को डिजिटली प्लेटफार्म के अंतर्गत डिजिटल कोरोना वारियर प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। इस अवसर पर सभाकक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय, सिविल सर्जन डॉ.रावत एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ उपस्थित था।
Created On :   29 Sept 2020 3:56 PM IST