- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- डीजल से भरा टैंकर पलटा, आग की लपटें...
डीजल से भरा टैंकर पलटा, आग की लपटें फैलीं, कोई हताहत नहीं
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। सागर-नरसिंहपुर की ओर नेशनल हाइवे क्रमांक-44 मार्ग पर झिरीघाटी के पास रविवार शाम डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे टैंकर में भरे डीजल में आग लग गई। लपटें चारों दिशाओं में फैल गईं। इसी बीच टायरों के फूटने के कारण धमाकों से झिरीघाटी सहम उठी। नेशनल हाइवे के दोनों तरफ का आवागमन पूरी तरह से थम गया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 6 बजे हुए इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की जानकारी लगते ही सुआतला थाना पुलिस का बल सुरक्षा में तैनात हो गया है। आग बुझाने के लिए तेंदूखेड़ा और करेली से दमकल बुलाईं गईं हैं। आग की चपेट में आए टैंकर के टायर भी फूटने लगे। जिसे देखते हुए घाटी पर सुरक्षा के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि डीजल टैंकर सागर की ओर से नरसिंहपुर तरफ आ रहा था। जैसे ही टैंकर झिराघाटी के नीचे आया और कुछ दूर आने के बाद अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग भभकने लगी। जिस स्थान पर यह घटना हुई उसी के नजदीक ही धनलक्ष्मी कंपनी की चेकपोस्ट है। जहां के कर्मचारियों ने पलटे टैंकर के चालक और क्लीनर को सुरक्षित किया और वाहन से दूर किया लेकिन कुछ देर में ही टैंकर से आग की तेज लपटें उठना शुरू हो गईं और धुएं की कालिख पूरी घाटी में फैल गई। टैंकर में लगी आग के बाद चालक-क्लीनर गायब हो गए है। आशंका जताई जा रही है कि वह घबराने के कारण भागे हैं। पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है। वहीं सुआतला थाना प्रभारी ज्योति दीक्षित ने बल के साथ मौके पर सुरक्षा के बंदोबस्त कराए। वहीं तेंदूखेड़ा से बुलाई गई दमकल ने टैंकर की आग शांत करने का प्रयास किया लेकिन एक बार दमकल का टैंक खाली होने के बाद भी आग शांत नहींं हुई तो फिर दमकल को वापिस पानी लेने भेजा गया। वहंी करेली से भी दमकल बुलाई गई है। टैंकर की आग ने फोरलेन की तरफ लगे पौधों को भी झुलसा दिया है। पुलिस मौके पर तैनात है और हाइवे पर एक तरफ से सुरक्षित स्थिति देखते हुए वाहनों की आवाजाही करा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि जरुरत पड़ी तो वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोकी जा सकती है।
Created On :   23 May 2021 10:13 PM IST