बीमा नहीं कराना था फिर भी काट लिया स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने प्रीमियम

Didnt want to get insurance, yet Star Health Insurance Company deducted premium
बीमा नहीं कराना था फिर भी काट लिया स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने प्रीमियम
बीमित का आरोप: हमारी सुनवाई नहीं कर रहे जिम्मेदार बीमा नहीं कराना था फिर भी काट लिया स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने प्रीमियम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आम लोगों के साथ खुलेआम बीमा कंपनियाँ जालसाजी करने पर उतारू हैं पर इनके गोलमाल पर अकुंश लगाने वाले बीमा नियामक आयोग सहित अन्य एजेंसी चुप्पी साधे बैठी हैं। अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जाना, बिल सबमिट करने पर कई तरह की क्वेरी निकालकर क्लेम रिजेक्ट करना। यही नहीं, जिस बीमारी का इलाज हुआ उसका भुगतान न करना पड़े इसके लिए अपने हिसाब से अन्य बीमारी होने का दावा करते हुए बीमा अधिकारी भुगतान देने से इनकार करते हैं और उसके बाद पॉलिसी क्लोज करने का लैटर बीमितों के घरों में भेज रहे हैं। जिन्हें पॉलिसी नहीं कराना है उनके बैंक अकाउंट से जबरन प्रीमियम काट रहे हैं। बीमित वापस प्रीमियम माँग रहे हैं तो उनके पत्रों व मेल का जवाब बीमा अधिकारी नहीं दे रहे हैं।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ 

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

मना करने के बाद भी ले ली हमसे राशि

अहमदाबाद नमन अपार्टमेंट एनआर अनुपम सोसायटी जोधपुर ग्राम रोड निवासी रंजीत सिंह जडेजा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने दो साल पहले स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। बीमा कराने के बाद बीमा कंपनी ने सारे लाभ देने का वादा किया था। उन्हें बीमार होने पर पॉलिसी की आवश्यकता पड़ी तो बीमा कंपनी द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया गया। बीमा कंपनी के दावे व वादे सभी झूठे साबित होने पर उनके द्वारा दोबारा पॉलिसी रिन्यू नहीं कराने का निर्णय लिया गया था। बीमा कंपनी द्वारा फिर से पॉलिसी रिन्यू कराने के लिए दबाव बनाया गया। उन्होंने पॉलिसी रिन्यू कराने से इनकार किया उसके बाद भी चैक के माध्यम से उनकी पॉलिसी का प्रीमियम बीमा कंपनी द्वारा काट लिया गया। उनके खाते से 18 हजार से अधिक की राशि काटे जाने का जब मैसेज आया तो उन्होंने पासबुक में एंट्री कराई तो यह पता चला की स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने पॉलिसी रिन्यू करने प्रीमियम काटा है। उन्होंने तुरंत बीमा कंपनी को प्रीमियम लौटाने के लिए मेल किया और ब्रांच ऑफिस भी गए। वहाँ से यह भरोसा दिलाया गया कि आपको जल्द राशि लौटा दी जाएगी पर महीनों बाद भी राशि नहीं लौटाई और ब्रांच मैनेजर से दोबारा मिले तो उन्होंने अभद्रता करते हुए ऑफिस से बाहर भगा दिया। बीमित का आरोप है कि हमारे साथ जालसाजी की गई है।

Created On :   27 Feb 2023 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story