- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चोरगांव में फैला डायरिया... तीन दिन...
चोरगांव में फैला डायरिया... तीन दिन में उल्टी-दस्त के ८३ मरीज मिले
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । चौरई विकासखंड के चोरगांव में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है। पिछले तीन दिनों में यहां उल्टी-दस्त के ८३ पेशेंट मिल चुके है। चोरगांव में डायरिया का प्रकोप फैलने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए है। संभावना जताई जा रही है कि कुएं के पानी के सेवन से लोग डायरिया का शिकार हो रहे है। वहीं दूसरी ओर ५ जून को गांव में आयोजित एक समारोह में लोगों ने भोजन किया था, जिससे फूड पाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ५२९ आबादी वाले इस गांव में रविवार से लगातार डायरिया के पेशेंट सामने आ रहे है। तीन दिनों में ५० पुरुष और ३३ महिलाएं डायरिया से पीडि़त हो चुकी है। मंगलवार को आईडीएसपी से डॉ.राहुल नाग और डीसीएम मनोज राय समेत स्वास्थ्य टीम ने डोर टू डोर सर्वे किया। बुधवार को आरबीएसके की एक टीम भी चोरगांव पहुंची थी।
पीएचई की टीम ने लिया पानी का सैंपल-
कुएं के पानी के सेवन से डायरिया फैलने की जानकारी सामने आने पर बुधवार को पीएचई की टीम चोरगांव पहुंची थी। पीएचई की टीम ने कुएं के पानी का सैंपल जांच के लिए लिया है। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि समारोह में भोजन के बाद वे डायरिया का शिकार हुए है। स्वास्थ्य अधिकारी भी फूड पाइजनिंग की संभावना जता रहे है।
राहत की बात... सिर्फ दो मरीजों को करना पड़ा भर्ती-
राहत की बात है कि ८३ मरीजों में से सिर्फ दो मरीजों को भर्ती करना पड़ा है। गांव की चंदाबाई और लालाराम की हालत गंभीर होने पर उन्हें चौरई अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है, अन्य सभी इलाज के बाद बेहतर है।
आयुष के डॉक्टरों के हवाले मरीज-
सीएमएचओ के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम चोरगांव भेजी गई है, लेकिन इस टीम में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है। शिविर में आयुष डॉक्टर और एएनएम द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
चौरई के चोरगांव में उल्टी-दस्त के मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में शिविर लगाकर मरीजों को इलाज दे रही है। यहां फूड पाइजनिंग की संभावना अधिक है। एहतियात के तौर पर पीएचई के माध्यम से कुएं के पानी की जांच कराई जा रही है।
Created On :   9 Jun 2022 3:36 PM IST