मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन से स्वस्थ्य हुआ धर्मराज "सफलता की कहानी"

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन से स्वस्थ्य हुआ धर्मराज "सफलता की कहानी"

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि उज्जैन के विक्रम गांधी नगर निवासी श्री मुकेश सूर्यवंशी का नौ वर्षीय पुत्र धर्मराज प्रायः थोड़ा चलता था तो थक जाता था, उसका शारीरिक विकास भी नहीं हो रहा था, वह बेहद कमजोर था। उसके पिता मजदूरी करते हैं, अतः उन्होंने लोकल स्तर पर चिकित्सकों को दिखलाया था, जिस पर उन्हें सलाह दी गई थी कि इन्दौर में किसी प्रायवेट अस्पताल में दिखाकर इसका उपचार करवायें। धर्मराज का शारीरिक विकास बहुत कम उम्र से ही नहीं हो रहा था, लेकिन आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण मुकेश द्वारा हालात से समझौता कर लिया गया एवं सबकुछ कीस्मत पर छोड़कर वह अपने काम-धंधे पर चला जाता था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया तो उन्हें इसके हृदय में विकार होने की आशंका हुई दल द्वारा धर्मराज के माता-पिता को धर्मराज की बीमारी के बारे में जानकारी दी गई व बताया गया कि बच्चे का शारीरिक विकास एवं वजन जितना होना चाहिये, उतना नहीं है। प्रथम दृष्टया हृदय में गंभीर बीमारी लग रही है। जिला स्तरीय शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डी.ई.आई.सी.) में ले जाकर बच्चे का उचित परीक्षण एवं उपचार करवायें। मुकेश को अपने बच्चे के स्वास्थ्य की पहले से ही चिन्ता थी, परन्तु आर्थिक हालात के कारण वह उचित उपचार नहीं करवा पा रहा था, परन्तु जब आर.बी.एस.के. दल द्वारा सम्पूर्ण उपचार निःशुल्क होने की बात बताई गई तो मुकेश की पत्नी ने भी बताये गये पते पर बच्चे को ले जाकर दिखाने की जिद की। बच्चे को शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डी.ई.आई.सी.) में शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया चिकित्सक द्वारा धर्मराज को हृदय संबंधी बीमारी बताई गई व जांच व उपचार हेतु प्रायवेट अस्पताल अपोलो राजश्री हॉस्पिटल इन्दौर भेजा गया, जहां 27 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सर्जरी करवाई गई, सर्जरी पर व्यय एक लाख 50 हजार रुपये की राशि का वहन शासन द्वारा किया गया। अब धर्मराज पूर्णतः स्वस्थ्य है। उसका नियमित रूप से फॉलोअप लिया जा रहा है। धर्मराज के माता-पिता शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना का आभार व्यक्त कर रहे हैं, जिसके अन्तर्गत ऑपरेशन का पूरा खर्च मध्य प्रदेश शासन द्वारा वहन किया गया।

Created On :   28 Oct 2020 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story