राष्ट्रीय तायक्वांडो स्पर्धा में धनेश चोपड़े को कांस्य पदक

Dhanesh Chopra wins bronze in national taekwondo competition
राष्ट्रीय तायक्वांडो स्पर्धा में धनेश चोपड़े को कांस्य पदक
खेल राष्ट्रीय तायक्वांडो स्पर्धा में धनेश चोपड़े को कांस्य पदक

डिजिटल डेस्क, अकोला. राष्ट्रीय रैंकिग तायक्वांडे स्पर्धा नाशिक में आयोजित किया गया था। इस स्पर्धा में अकोला के धनेश चोपडे ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। उसकी इस सफलता पर जानोरकर मंगल कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सत्कार किया गया।  स्थानीय तायक्वांडे एसोसिएशन ऑफ अकोला डिस्ट्रिक से संलग्न शिवाजी तायक्वांडों एकेडमी के खिलाड़ी धनेश चोपडे ने नाशिक के क्रीड़ा संकुल में विभागीय 8 वीं राष्ट्रीय तायक्वांडे स्पर्धा में शामिल हुए थे। उक्त आयोजन सेकंड एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र व महाराष्ट्र ऑलिम्पिक एसोसिएशन की ओर से किया गया था। इस स्पर्धा में शामिल धनेश चोपडे ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर अकोला का नाम रोशन किया। युवा खिलाड़ी की इस सफलता को देखते हुए गौरक्षण मार्ग पर स्थित जानोरकर मंगल कार्यक्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में विक्रांत जानोरकर के हाथों सत्कार किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक सौम्या लोहाड, मुख्य प्रशिक्षक व मार्गदर्शक शिवाजीराव चव्हाण व पालक उपस्थित थे। 

Created On :   30 Jun 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story