श्रावण सोमवार के अवसर पर राजराजेश्वर मंदिर में श्रध्दालुओं ने लिए दर्शन, मंत्रों से गूंजा राजेश्वर धाम

Devotees took darshan in Rajarajeshwar temple on the occasion of Shravan Monday
श्रावण सोमवार के अवसर पर राजराजेश्वर मंदिर में श्रध्दालुओं ने लिए दर्शन, मंत्रों से गूंजा राजेश्वर धाम
श्रावण श्रावण सोमवार के अवसर पर राजराजेश्वर मंदिर में श्रध्दालुओं ने लिए दर्शन, मंत्रों से गूंजा राजेश्वर धाम

 डिजिटल डेस्क, अकोला. हिंदी भाषिकों के अंतिम और मराठी भाषिकों के दूसरे श्रावण सोमवार को पुराना शहर के श्री राजराजेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के से ही जलाभिषेक तथा दर्शन के लिए शिवभक्तों की कतारें लग गईं। अकोला शहर तथा जिले में पिछले 24 घटों से हो रही लगातार बारिश के बावजुद हाथों में जलपात्र लेकर शिवभक्त अनुशासित होकर जलाभिषेक तथा बिल्वपत्र चढ़ाने के लिए आतुर नजर आए। शहर के बारह ज्योर्तिलिंग मंदिर में भी सोमवार को दिन भर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक से भोले शंकर का पूजन किया गया। जिले की सभी तहसीलों के प्रमुख शिव मंदिरों में तथा पुराने हेमाडपंथी मंदिरों में इस अवसर पर धार्मिक आयोजन किए गए। साथ ही शहर में सावन माह के सोमवार पर विविध आयोजन किए गए।

रामनवमी शोभायात्रा समिति, विश्व हिंदू परिषद व जानकी वल्लभ समिति की ओर से सोमवार 8 अगस्त को श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक तथा पूजन किया गया। इस दौरान मिट्टी के पार्थीव शिवलिंग का निर्माण कर पूरी तरह से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा का अभिषेक किया गया। स्थानीय खंडेलवाल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वसेवाधिकारी विधायक गोवर्धन शर्मा, अध्यक्ष दालू गुरुजी, विलास अनासने, अशोक गुप्ता, अनिल थानवी, डा.संजय सोनूने, डा.अभय जैन, राहुल राठी, प्राचार्य अनूप शर्मा, मनीष बाछूका, राम ठाकुर, गणेश कालकर, नवीन गुप्ता, अजय पांडे, कृष्णा शर्मा, सुनील पसारी, प्रकाश घोगलिया, हरिओम पांडे, पुरोहित सुरेंद्र जयस्वाल, प्रवीण पाटील की उपस्थिति में हेमंत शर्मा, बालकृष्ण बिडवई, ओझा, जनक जोशी एवं शर्मा, अनिल गरड, नितिन जोशी इन सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में परिश्रम लिया। मातृशक्ति में सुहासिनी धोत्रे, पुष्पा खंडेलवाल, मंजुषा सावरकर, अश्विनी हातवलणे, अर्चना शर्मा, आरती शर्मा, मनिषा अनासने, पुष्पा वानखडे, रेखा नालट, आरती घोगलिया, मनीषा भुसारी, अनिता चौधरी, रश्मी कायंदे, गीतांजली शेगोकार, सारिका जयस्वाल, अनिता चौधरी, चंदा शर्मा के समेत नारिशक्ति की उपस्थिति रही।

 

Created On :   9 Aug 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story