नववर्ष में मंदिरों में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, अदासा गणपति के दर्शन

Devotees gathered to visit temples in the new year, darshan of Adasa Ganpati
नववर्ष में मंदिरों में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, अदासा गणपति के दर्शन
उल्लास नववर्ष में मंदिरों में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, अदासा गणपति के दर्शन

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। नववर्ष के पहले दिन सुबह से ही मंदिराें में पूजा-अर्चना, अभिषेक व प्रार्थना का दौर जारी रहा। रायबहादुर ओली के जागनाथ शिवालय, कसार ओली के ओंकारेश्वर शिवालय, स्फटिक शिवालय, मोदी राम मंदिर, भाजीमंडी रोड के शीतला माता मंदिर, गुड़ ओली के सीताराम मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड के सराय बालाजी मंदिर, दाल ओली नंबर 1 स्थित हनुमान मंदिर, निंबाजी अखाड़ रोड तेलीपुरा के भागुबाई विट्‌ठल-रुक्मिनी हनुमान मंदिर, जूनी कामठी के अतिप्राचीन गणेश मंदिर, कामठेश्वर शिवालय, गोरा बाजार स्थित रुद्रावतार हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, महादेवघाट के गणेश शिव हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, हमालपुरा के शनि देव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई। नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी शहर में उत्साह देखा गया।

आदासा के प्रसिद्ध शमी गणराया भगवान

कलमेश्वर से करीब 10 किमी दूर आदासा के प्रसिद्ध शमी गणराया भगवान गणपति बप्पा के मंदिर में शनिवार नववर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सुबह 5.30 बजे पंडित वैभव जोशी के हस्ते भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना व अभिषेक किया गया। भगवान की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोले गए। मंदिर कमेटी ने कोरोना बीमारी और ओमिक्रॉन के मद्देेनजर सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के मुंह पर मास्क लगा कर ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। अचानक भक्तों की उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंदिर कमेटी ने कलमेश्वर पुलिस स्टेशन फोन कर पुलिस बल भेजने की मांग की। कलमेश्वर के पुलिस निरीक्षक ने तुरंत पुलिस बल को आदासा मंदिर भेजा। शाम 6 बजे तक आदासा परिसर में लोगों का हुजूम लगा रहा। भगवान गणेशजी पहाड़ पर विराजमान हैं। उनके दर्शन के लिए कलमेश्वर तहसील के साथ नागपुर, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, के साथ अन्य जगहों से भक्त पहुंचते हंै। मंदिर कमेटी के सचिव एड,श्रीकांत पांडे, एड,चंदू लोहबरे, चंदू धवड़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने सहयोग दिया।
 

 

Created On :   2 Jan 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story