बवाल के बाद छावनी में तब्दील देवगांव, हिरासत में लिए आरोपियों से शुरू की पूछताछ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भारी पुलिस बल मौजूद, पुलिस ने की सघन पूछताछ बवाल के बाद छावनी में तब्दील देवगांव, हिरासत में लिए आरोपियों से शुरू की पूछताछ

डिजिटल डेस्क,कटनी। रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव पंचायत में शनिवार को आधी रात तक मचे बवाल के बाद रविवार को यहां पर पुलिस का बल मौजूद रहा। जिसके चलते गांव छावनी में तब्दील दिखाई दिया। दो आरोपियों की पहचान करते हुए एक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरु कर दी है। जिन दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं। उसमें से एक गिरवर और दूसरा डुलडुल रहा। ये दोनों समीपस्थ गांव ललितपुर के रहने वाले रहे, जो अपने साथियों के साथ पहुंचकर पंचायत में उत्पात मचाए हुए थे।

यहां पर विवाद शराब दुकान के सामने लगे टपरे से शुरु हुआ था। जिसमें नशे में चार से छह युवक दुकानदार के ऊपर सिर और लाठी से हमला कर दिए। इसके बाद रास्ते से निकलने वाले राहगीरों के साथ भी मारपीट किए थे। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने यहां पर देशी बम भी पटका था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। दहशत में रहे ग्रामीण जिस तरह से बदमाशों ने यहां पर ग्रामीणों और राहगीरों को निशाना बनाया था। उसके बाद ग्रामीण दहशत में दिखाई दिए।

रविवार को अवकाश होने के बाद भी ग्रामीण गांव के अंदर ही रहे। साथ ही यहां पर बाहर से आने-जाने वालों पर भी नजर रखे रहे। सुरक्षा की दृष्टि से रीठी का पुलिस बल भी मौजूद रहा। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा में किसी तरह की कमीं नहीं आने दी जाएगी। यदि कोई यहां पर संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई देता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। शहर में भी सर्चिंग अभियान शहर के बस स्टैण्ड और स्टेशन के समीप भी सर्चिंग अभियान चलाया गया। हुलिया के आधार पर कोतवाली की पुलिस बस स्टैण्ड में संदिग्धों पर नजर रखी रही। इसके साथ बाहर से आने-जाने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई

ताकि दोबारा से किसी तरह से बवाल न मचने पाए। इस दौरान देवगांव में पुलिस अधिकारियों की भी नजरें रहीं।
रखी जा रही क्षेत्र में नजर देवगांव के साथ आसपास के क्षेत्र में भी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि इसके लिए आसपास के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी एलर्ट कर दिया गया है, यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल गिरवर को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरु कर दी गई है।

Created On :   31 Oct 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story