सीने तक पानी भरा नाला पार कर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

Deteriorating condition: The patient was taken to the hospital by crossing the drain filled with water till the chest
सीने तक पानी भरा नाला पार कर मरीज को पहुंचाया अस्पताल
बिगड़े हालात सीने तक पानी भरा नाला पार कर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट। समीपस्थ चाणकी गांव निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। गांव के नाले में बाढ़ आने के कारण उन्हे अस्पताल कैसे लेकर जाए, ऐसी समस्या निर्माण हुई, लेकिन गांव के नागरिकों ने उसे खटिया पर सुलाकर नाले में सीने तक पानी रहने के बावजूद नाला पार किया और मरीज को सेवाग्राम अस्पताल में भेजा गया। जिससे समय पर उपचार मिलने से मरीज की जान बच गई। जिले में कई दिनों से बारिश ने कोहराम मचाकर रख दिया है। हिंगणघाट तहसील के चाणकी गांव की नदी में बाढ़ आ गयी। इसी बीच स्थानीय निवासी संतोष पाटील (50) की तबीयत बिगड़ गयी। वह पांच  दिन से अस्वस्थ हो गया था। इसके कारण उसे अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था। मंगलवार को उसे अल्लीपुर के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया, लेकिन बुधवार को उसके स्वास्थ में सुधार नहीं आया। इसी दरम्यान रातभर हुई बारिश के कारण यशोदा नदी में आयी बाढ़ के कारण चाणकी – भगवा मार्ग बंद हो गया। लेकिन मरीज को अस्पताल तक पहुंचाना आवश्यक था। नदी में आयी बाढ़, रास्ता बंद व छाती तक पानी रहने के कारण ग्रामीण सकते में आ गये थे। लेकिन ग्रामीणों ने इस पर भी हल निकाला। गांव के किसान की बैलगाड़ी में डालकर संतोष को नाले तक लाया गया। उसके बाद उसे खटिया पर सुलाया गया। ग्रामीणों ने खटिया कंधों पर लेकर नाले में उतरे। नाले में छाती तक पानी रहने के बावजूद नाला पार कर उसे अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों की सहायता से संतोष को सेवाग्राम के अस्पताल भेजा गया हैं। जहां उस पर उपचार जारी होने से उसकी जान बच गयी।

Created On :   11 Aug 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story