करेली शुगर मिल से 32 लाख रुपए की जीएसटी और पेनल्टी जमा कराई

Deposited GST and penalty of Rs 32 lakh from Kareli Sugar Mill
करेली शुगर मिल से 32 लाख रुपए की जीएसटी और पेनल्टी जमा कराई
करेली करेली शुगर मिल से 32 लाख रुपए की जीएसटी और पेनल्टी जमा कराई

डिजिटल डेस्क,करेली। दूसरे दिन भी करेली शुगर फेक्ट्री में जीएसटी टीम की जांच जारी रही। करीब 28 घन्टे बाद शक्कर बिक्री में जीएसटी नही जमा करने में मिल प्रबन्ध की लापरवाही सामने आई है। जिसपर शुगर मिल प्रबन्ध को जीएसटी और उसपर लगाई गई पेनाल्टी सहित करीब 32 लाख रुपये जमा कराये गये है। मिल प्रबंध के सीनियर आकाउंटेंड और सीए रत्नेश जैन का कहना है कि जीएसटी की जटिल प्रकिया और नियमों के बदलाब से ऐसी भूल हुई है, टीम की जांच से मामला सामने आने पर तत्काल उक्त राशि जमा कराई गई है। मिल में हड़कम जैसी कोई बात नही है, अधिकारियों ने निरीक्षण किया है जांच में हम पूरा सहयोग दे रहे है। जीएसटी अधिकारी से हम जीएसटी जमा करने सम्बंधी मामले को समझ भी रहे है। जिससे भविष्य में ऐसी त्रुटि न हो। वही मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि परिषर बड़ा है इसलिये अलग-अलग दल अलग-अलग हिस्से और विभागवार, तौल, स्टॉक, बिक्री सहित अन्य दस्तावेज की सूक्ष्म पड़ताल कर रहे है। जिसमें समय लग रहा है। खरीदी बिक्री पर नियमानुसार जीएसटी जमा करने की कमी पाई गई थी, जिसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय भी भेजी है, पूर्ण जांच उपरांत ही आगे की जानकारी दी जायेगी।
 
इनका कहना है
20 सदस्यी दल ने गुरुवार को करेली शुगर मिल में जीएसटी सम्बंधी दस्तावेजो की पड़ताल के लिये पहुँची थी जांच में जीएसटी सहित पेनाल्टी सहित 32 लाख रुपये जमा कराये है जांच अभी जारी है

विक्रम रघुवंशी
अधीक्षक सीजीएसटी केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर जबलपुर

Created On :   12 Feb 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story