विभागीय स्तर की फुटबॉल टीम का चयन

Departmental level football team selection
विभागीय स्तर की फुटबॉल टीम का चयन
अकोला विभागीय स्तर की फुटबॉल टीम का चयन

डिजिटल डेस्क, अकोला. स्थानीय मैदान पर 5 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच शालेय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में सुफ्फा इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। जिसके चलते इस शाला के खिलाड़ियों की टीम का विभागीय स्तर के लिए चयन हुआ है। महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा व संचानलय पुणे व अकोला जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित शालेय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन ५ दिसंबर से १० दिसंबर २०२२ को किया गया  था। इस स्पर्धा में 14, 17, 19  आयु गुट के लड़के व लड़कियों की टीम शामिल हुई थी। 17 वर्षीय लड़कों की फुटबॉल स्पर्धा में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंटर स्कूल चैंपियनशिप में उस्मान आजाद स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में फाइनल में पराजित करके विभागीय स्तर पर अपना नाम दर्ज किया।  विभागीय स्पर्धा 21 व 22  दिसंबर को यवतमाल जिले में खेली जायेगी। जिला स्तरीय शालेय स्पर्धा में शाला की टीम ने पहले मैच में नेमत बेगम स्कूल पर  ४-० से जीत हासित की थी। क्वार्टर फाइनल में पोदार इंटर नेशनल स्कूल को २-० तथा सेमी फाइनल मैच में नोएल स्टेट को ३-० से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया था। फायनल मैच में उस्मान आजाद स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में ५--४ से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। टीम में शामिल खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय क्रीड़ा शिक्षक व फुटबॉल कोच सईद खान सर को दिया। खिलाडियों की इस उपलब्धी पर शाला के अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल, उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद, मुख्यध्यापक अब्दुल साबिर,  अयूब खान सर,  फरीदा अली मेम,  शिक्षक अराफात, उमैर उर रहमान , हाफिज इरफान उर रहमान , कमर अली, अब्दुल अजीज, मोहम्मद हारून, नसीर खान, वसीम खतीब, ने उनकी सफलता पर शुभ कामनाएं दी ।
 

Created On :   16 Dec 2022 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story