- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- शहर में डेंगू का प्रकोप, अस्पतालों...
शहर में डेंगू का प्रकोप, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
डिजिटल डेस्क करेली/नरसिंहपुर । शासकीय सामूदायिक स्वास्थ केंद्र और प्रायवेट अस्पतालों में मलेरिया से ग्रसित मरीजों की भीड़ लगी हुई। नगर के निरंजन वार्ड में विगत दिनों डेंगू ने दस्तक दी है। सामूदायिक स्वास्थ विभाग करेली द्वारा श्रीमति पुष्पा बाई मेहरा निरंजन वार्ड की डेंगू के मरीज के लिये पुष्टि की गई है जिसका वर्तमान में मेडीकल कॉलेज जबलपुंर में इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर के निरंजन वार्ड में डेंगू की मरीज की जबलपुर मेडीकल कालेज द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद सीएमएचओ कार्यालय जानकारी दी गई। यह जानकारी बीएमओ करेली को मिलने के बाद अब मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम निरंजन वार्ड व हनुमान वार्ड में लार्वा सर्वे करने में जुटी है इस सर्वे में दोनों वार्डो की उषा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम द्वारा घर घर जाकर लार्वा देखा जा रहा है।
घरों में मिला लार्वा
वार्ड में 40 घरों के सर्वे में 7 घरों में लार्वा पाया गया। स्वास्थ विभाग करेली एमआई लाखन सिंह पटेल ने बताया कि लार्वा से ही डेंगू के मच्छरों का जन्म होता है और यह लार्वा एक दिन से ज्यादा जगह पर पानी भरे रहने से उत्पन्न होता है। सर्वे के दौरान लोगों को समझाइश दी कि अपने घरों में जहां एक दिन से ज्यादा पानी भरा हुआ है वहां का पानी अलग करें एवं उस जगह पर मिटटी का तेल, चूना, व जला आईल डालें। जहां पर लार्वा पाया गया है वहां पर बुधवार सुबह को टेमो फास्ट घोल का छिड़काव किया गया।
400 मीटर के दायरे में डेंगू का खतरा
निरंजन वार्ड में डेंगू के मरीज पाये जाने से अब 400 मीटर के दायरे में सबसे ज्यादा डेंगू से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ हैं। इस 400 मीटर के दायरे में हनुमान वार्ड आता है अगर हनुमान वार्ड में डेंगू का संक्रमण होता है तो इस वार्ड मेें निवास करने वाले लोगों को भी एहतियात बरतने सलाह दी जा रही है, ताकि डेंगू के संक्रमण की स्थिति को फैलने से रोका जा सके।
नपा करे दोनों वार्डो में फागिंग
स्वास्थ विभाग का कहना है कि डेंगू का संक्रमण तीन से चार सप्ताह तक रहने की संभावना होती है। मरीज के आसपास एवं लार्वा वाले स्थान पर 400 मीटर के दायरे में फागिंगकराना चाहिये ताकि वहां का संक्रमण को पूरी तरह खत्म किया जा सके। दोनों वार्डो के निवासियों की मांग है कि निरंजन वार्ड में डेंगू की पुष्टि हुई तो इस वार्ड और हनुमान वार्ड में नगरपालिका को फागिंग की जाना चाहिए।
सफाई अभियान पर सवालिया निशान
नगर पालिका के सफाई विभाग द्वारा नगर के वार्डो में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और नगर के वार्डो में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किए जाने पर सवालिया निशान लगा है। लोगों का कहना है कि सफाई अभियान चलने के बावजूद निरंजन वार्ड में डेंगू का मरीज पाये जाने व नगर की अस्पतालों में भारी तादात में मलेरिया व गंदगी से पनपने वाली बीमारियों के मरीजों का होना सफाई अभियान पर प्रश्न चिन्ह है।
इनका कहना है
करेली स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर की गई निरंजन वार्ड की एक महिला को डेंगू होने की पुष्टि की जानकारी सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त हुई है। विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर वहां लार्वा सर्वे कराया जा रहा है।
विनय ठाकुर बीएमओ करेली
Created On :   20 Sept 2017 1:30 PM IST