एसईसीएल सब एरिया मैनेजर के खिलाफ प्रदर्शन, 2 घंटे ठप रहा कोयला उत्पादन
डिजिटल डेस्क,शहडोल। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सोहागपुर एरिया अंतर्गत दामिनी व बंगवार भूमिगत खदान के श्रमिक संगठनों ने गुरुवार को प्रबंधन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। सब एरिया मैनेजर के साथ ही अन्य अधिकारियों की कार्यशैली का विरोध करते लगभग 2 घंटे तक नारेबाजी की। इससे कोयला उत्पादन पर असर पड़ा। प्रदर्शन कर रहे श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि मजदूरों की छोटी-छोटी जरूरतों और जायज मांगों को पूरा कर पाने में अक्षम उप क्षेत्रीय प्रबंधन की मनमानी से लोग परेशान हैं। एटक अध्यक्ष मोहम्मद सफी व सचिव अरुण शुक्ला ने बताया कि 24 सूत्रीय मांग पत्र 23 फरवरी की सुबह प्रबंधन को सौंपकर सुबह 7 से 9 बजे तक प्रदर्शन किया। मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी। इसमें दामिनी भूमिगत खदान में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को दिए जा रहे अथराइजेशन पत्र के लाभ व नुकसान बताने की मांग रखी गई। बंगवार भूमिगत खदान में रवि जायसवाल, विकास विश्वकर्मा और डीके सिंह सहित अन्य ठेकेदार को विभागीय कर्मचारी लगाकर मदद पहुंचाने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई।
श्रमिकों ने कहा-अधिकारी ऐसे कर रहे मनमानी
> कुछ कर्मचारी जिनका जुगाड़ ठीक है, उन्हे बिना किसी कार्यालय आदेश के जमीन के अंदर जाने के बजाए सरफेस में काम पर लगा दिया जा रहा है। ऐसे कर्मचारियों को लगातार मांग के बाद भी खदान के अंदर नहीं भेजा जा रहा है।
> जेएमएस कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए बंगवार भूमिगत कोयला खदान के अंदर अलग से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने के बजाए एसईसीएल की बिजली देकर उपकृत किया जा रहा है। इससे कंपनी को हर माह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
> कर्मचारियों द्वारा लगातार मांगे जाने के बाद भी पीएफ राशि की जानकारी नहीं दी जा रही है। ठेकेदारी का काम छोड़ चुके कर्मचारियों के साथ ही जेएसएम कंपनी का काम छोड़ चुके कर्मचारियों को आवेदन देने के बाद भी पीएफ राशि निकालने में विलंब किया जा रहा है।
> सेप (ईआरपी) सिस्टम से वेतन भुगतान में विसंगतियों को दूर नहीं किया जा रहा है। दैनिक वेतन कर्मचारियों को 27 दिन के काम में 26 दिन वेतन भुगतान, सीपीआरएमएस कटौती, पीएचडी नार्मल भुगतान का न होना, इनकम टैक्स कटौती में अनियमितता सहित दूसरी गड़बडिय़ों को ठीक नहीं किया जा रहा है।
पहली बार एकजुट हुए श्रमिक संगठन
एसईसीएल की कोयला खदानों में अलग-अलग विचारधारा के श्रमिक संगठन अमूमन अलग-अलग विषयों की मांग पर प्रदर्शन करते हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब ज्यादातर श्रमिक संगठन एकजुट हुए हैं। 22 व 23 फरवरी को चका जाम पांचो श्रमिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से बंगवार मांइस गेट के सामने किया गया।
Created On :   25 Feb 2023 6:46 PM IST