- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मालेगांव
- /
- बरसात से पूर्व मंजूर सड़क कार्य...
बरसात से पूर्व मंजूर सड़क कार्य पूर्ण करने की मांग
डिजिटल डेस्क, मालेगांव। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्थानीय विकास निधि तथा शासन की विविध निधियों के तहत मंजूर सड़कों के कार्य आगामी बरसात से पूर्व पुरे हो सके, इस हेतु सम्बंधित विभागाें के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देते हुए मंजूर कार्य तत्काल पूर्ण किए जाने की मांग की जा रही है । मालेगांव-रिसोड़ विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र में अनेक स्तानों पर शासन निधि के साथही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विविध कार्य मंजूर हुए है । इसमें कुछ कार्य सांसद संजय धोत्रे तो कुछ कार्य विधायक अमित झनक के प्रयासों से मंजूर हुए है और इन मंजूर कार्यों का भूमिपूजन भी हो चुका है । लेकिन मंजूर सड़कों का कार्य तत्काल शुरु कर बरसात शुरु होने से पूर्व यह सभी कार्य तत्काल पूर्ण होना बेहद ज़रुरी है । इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए । मालेगांव-रिसोड़ तहसील में करोड़ों रुपए के कार्य जनप्रतिनिधियों के प्रयास से मंजूर हुए है । इन कार्यों से नागरिकों को आवागमन की सुविधा होने के साथही निर्वाचन क्षेत्र का विकास भी होंगा । यह कार्य महत्वपूर्ण होने से इनका शीघ्र से शीघ्र शुरु होना आवश्यक है क्योंकि बरसात का मौसम समीप आ चुका है । यदि इन मार्गों का कार्य जलदगति से न होने पर यातायात की भारी परेशानी हो सकती है । दूसरी ओर निर्वाचनक्षेत्र स्थानीय विकास निधि समेत अन्य योजनओं से कुछ कार्य भी मंजूर हुए है जिसमें से कुछ पूर्ण हो चुके है तो कुछ कार्य शुरु है । निर्वाचनक्षेत्र के अनेक क्षेत्रों में आज भी विकास कार्यों की ज़रुरत है । इस कारण जनप्रतिनिधियों को ध्यान देकर कार्य से वंचित रहनेवाले क्षेत्र तथा गांव में नए कार्य प्रस्तावित करने चाहिए जिससे ऐसे क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होने के साथही नागरिकों को सुविधा भी मिलेंगी । आज भी ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, पानी और स्वास्थ्य सम्बंधित बुनियादी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है । ऐसे में इन कार्यों को प्राथमिकता देकर पूर्ण किए जाने की मांग की जा रही है ।
Created On :   19 May 2022 6:19 PM IST