मुंबई-पुणे-औरंगाबाद जैसे शहरों में फंसे नागपुर के विद्यार्थियों को घर लाने की मांग

Demand to bring Nagpur students trapped in cities like Mumbai-Pune-Aurangabad
मुंबई-पुणे-औरंगाबाद जैसे शहरों में फंसे नागपुर के विद्यार्थियों को घर लाने की मांग
मुंबई-पुणे-औरंगाबाद जैसे शहरों में फंसे नागपुर के विद्यार्थियों को घर लाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे विद्यार्थियों को महाराष्ट्र सरकार घर लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में संतरानगरी के जो विद्यार्थी मुंबई, पुणे और अन्य बड़े शहरों में फंसे हैं, उन्हें वापस लाने की भी मांग उठ रही है। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एड.मनमोहन बाजयेपी ने विवि कुलगुरु और मनपा महापौर दोनों को पत्र लिख कर यह मुद्दा उठाया है। अपने पत्र में एड.बाजपेयी ने उन विद्यार्थियों को भी वापस उनके घर भेजने का प्रबंध करने की मांग की है, जो दूसरे जिले या राज्य के है और यहां फंसे हुए हैं। 

पिछले एक महिने से जारी लॉकडाउन के कारण ये विद्यार्थी जहां थे, वहीं फंस कर रह गए हैं। अब लॉकडाउन को एक लंबा समय हो गया है। पालकों की ओर से लगातार उनके बच्चों को घर लाने के प्रबंध करने की मांग की जा रही है। ऐसे में अब सीनेट सदस्य ने प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए पहल करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि युवा उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और अन्य बड़े शहरों की ओर रुख करते हैं। 

पड़ोसी राज्यों के विद्यार्थी शिक्षा लेने यहां आते हैं। जो मध्य भारत की शिक्षा का केंद्र भी है। कई बड़े संस्थानों के यहां स्थापित होने के बाद लगभग संपूर्ण भारत से विद्यार्थी यहां पढ़ते हैं। बीते दिनों कोटा में फंसे विद्यार्थियों को उनके उनके राज्य की सरकारों ने घर लाने का फैसला किया। इसमें महाराष्ट्र भी शामल है। ऐसे में केवल कोटा में ही नहीं बल्कि  अन्य जिलों में फंसे विद्यार्थियों को भी उनके घर भेजने के प्रबंध किए जाने की मांग उठ रही है।

 

Created On :   30 April 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story