- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माँग: वकीलों का 25 लाख रुपए का...
माँग: वकीलों का 25 लाख रुपए का सामूहिक बीमा कराया जाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश के वकीलों के लिए 25 लाख रुपए का सामूहिक बीमा कराने को लेकर मुहिम शुरू हो गई है। मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य योगेश सोनी ने स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन, सचिव और सदस्यों को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी वकीलों के लिए सामूहिक बीमा कराने की माँग की है। पत्र में कहा गया है कि शासकीय कर्मियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ग्रेच्युटी, भविष्यनिधि और बीमा की राशि मिलती है, लेकिन वकीलों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। अधिवक्ताओं की असामयिक मृत्यु होने पर स्टेट बार कौंसिल की ओर से आर्थिक मदद की जाती है, लेकिन यह राशि इतनी नहीं होती है कि उनके परिवार का गुजारा हो सके। पत्र में कहा गया है कि स्टेट बार कौंसिल के अधिनियम में वकीलों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू करने का प्रावधान है, लेकिन अभी तक सामूहिक बीमा की योजना लागू नहीं की गई है। कोविड-19 की महामारी को देखते हुए वकीलों के लिए 25 लाख रुपए की सामूहिक बीमा की योजना लागू की जाए।
Created On :   14 April 2021 10:26 PM IST