- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Telhara
- /
- लोहे की जाली लगाने की उठ रही मांग,...
लोहे की जाली लगाने की उठ रही मांग, डूबा युवक
डिजिटल डेस्क, तेल्हारा। सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में बसे हुए वारी हनुमान के मामा- भांजा खोह में अकोला का एक युवक डूब गया। नहाते समय पानी की गहराई का अनुमान न लगा पाने के कारण उसकी असमय डूबने से मौत हुई है। इस मामले में हिवरखेड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया तथा जांच आरम्भ कर दी है। हनुमान सागर बांध परिसर स्थित मामा – भांजा के खोह में अब तक सैकड़ों लोग डूब चुके हैं। यहां पर ऐसी घटनाएं बार बार क्यों घटती हैं? यह रहस्य अब तक बरकरार है। हालांकि इस खोह में नहाने के लिए कोई न उतरे, और एहतियात बरतें ऐसी अपील प्रशासन लगातार करता आ रहा है। बावजूद इसके युवा वर्ग पानी में उतरकर नहाने तथा तैरने का मोह नहीं संवरन कर पा रहे हैं जिससे आए दिन यहां डूबने की घटनाएं उजागर हो रही है। इस खोह को सुरक्षा कवच के रूप में लोहे का कम्पाऊंड लगाना आवश्यक है। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से इस बात का संज्ञान लेना जरूरी हो गया है।
ऐसे घटा हादसा
अकोला शहर के सिन्धी कैम्प परिसर निवासी 19 वर्षीय युवक राज गुड़दे अपने कुछ दोस्तों के साथ वारी हनुमान के दर्शन के लिए गया था। दर्शन के पश्चात कुछ युवक मंदिर में रूके जबकि कुछ युवक मामा- भांजा के खोह में नहाने चले गए। इन दोस्तों के साथ राज गुड़दे भी खोह में नहाने के लिए उतरा। नहाते समय उसे गहरे पानी का अंदाजा नहीं आया और वह डूबने लगा। यह बात ध्यान में आते ही साथ आए सहयोगी मित्रों ने वहां उपस्थित लोगों से युवक को बचाने के लिए आवाज लगाई। किंतु तब तक देर हो चुंकी थी। बचाने के पहले ही राज गुड़दे गहरे पानी के डूब गया। वारी के सरपंच शिवा पतिंगे ने इस मामले की जानकारी हिवरखेड़ पुलिस को दी। पुलिस ने इस घटना को संज्ञान लेते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Created On :   5 May 2022 5:05 PM IST