मध्यप्रदेश के खंडवा से हो रही हरी मटर फली की आवक

Demand increased - arrival of green pea pods from Khandwa, Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के खंडवा से हो रही हरी मटर फली की आवक
मांग बढ़ी मध्यप्रदेश के खंडवा से हो रही हरी मटर फली की आवक

डिजिटल डेस्क, अकोला. सब्जी मंडी में मध्य प्रदेश के खंडवा से हरी मटर फली की आवक आना शुरू हुई है। मटर फली दो प्रकार की किस्मों की होती है। एक सादी मटर और दूसरी पेन्सील मटर के नाम से जानी जाती है। पेन्सील मटर फली जबलपुर से मंडी में आती है। यह खाने में ज्यादा मिठास लाती है। ठंड के मौसम हरी सब्जियों की आवक रहती है। जिससे इन दिनों में हरी सब्जियां खाना सेहत के लिए लाभदायक है। पिछले साल जैसी हरी मटर के फली की आवक थी वैसे ही उतनी आवक इस वर्ष हो रही है। उसी के दाम भी पिछले साल जो चल रहे थे, वहीं इस वर्ष भी चल रहे हैं। 

थोक में 38 रू. और चिल्लर में 40 रू. प्रति किलो से हरी मटर बिकी जा रही है, ऐसी जानकारी सब्जी मंडी के हरी मटर फली के विक्रेता अब्दुल रफीक ने बुधवार, 14 दिसंबर 2022 को दी है। उनके अनुसार, हरी मटर फली की आवक बढ़ने पर मटर के दाम में भारी गिरावट आती है और आवक कम होने पर दाम में तेजी आती है। बुधवार को सब्जी मंडी में हरी मटर फली थोक में 38 रू. प्रति किलो तथा चिल्लर में 40 से 50 रू. प्रति किलो से मटर फली की बिक हो रही है। शुरूआती आवक में मटर फली की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो थी। अब आवक बढ़ने से दाम में कमी आई है।

इसी तरह जबलपुर से हरी मटर फली अकोला के सब्जी मंडी में पहुंची है। वह भी थोक में 38 रू. किलो व चिल्लर में 40 रू. प्रति किलो से बिक रही है। पेन्सील फली खाने में स्वादिष्ट लगती है। जिससे सब्जी बाजार में हरे मटर फली की मांग बढ़ने लगी है। मटर में पर्याप्त मात्रा में आयरन, जिंक, मैगनीज और कॉपर मौजूद होता है। यह तत्व शरीर को कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखने में मददगार होते हैं।


 

Created On :   15 Dec 2022 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story