- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- दर्यापुर
- /
- खेतों में लगाए जाएं तार की जाली के...
खेतों में लगाए जाएं तार की जाली के कम्पाउंड
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर। खेत जमीन के लिए पोकरा योजना अंतर्गत क्लस्टर निहाय तार की जाली के कम्पाउंड का समावेश किए जाने की मांग का ज्ञापन रायुकां ग्रामीण अध्यक्ष प्रा.डा. सुशील गावंडे ने राज्य के कृषिमंत्री दादासाहब भुसे को सौंपा। इस संदर्भ में सुशील गावंडे ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार को ज्ञापन सौंपा था। उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर ध्यान केंद्रित करते हुए शरद पवार ने आगे की कार्रवाई के लिए कृषिमंत्री से भेंट करने कहा था। इसके तहत सुशील गावंडे ने कृषिमंत्री दादासाहब भुसे से भेंट की और उन्हें किसानों की समस्या के बारे में बताया। दर्यापुर परिसर में वन्यजीव बड़े पैमाने पर है। हर साल बुआई के बाद वन्यजीवों द्वारा फसलों का नुकसान होता है। फसल की सुरक्षा करने के लिए किसानों को बड़े पैमाने पर खर्च करना पड़ता है। तहसील में अधिकांश क्षेत्र खारपान पट्टे में आता है। इसलिए खारपान पट्टे अंतर्गत क्षेत्र में नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना अंतर्गत क्लस्टर निहाय तार का कम्पाउंड बनाने पर किसानों को काफी सहायता होगी। इसलिए इस संदर्भ में ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध प्रा.डा. सुशील गावंडे ने कृषि मंत्री से किया।
अग्निपीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
नांदगांवपेठ.कठोरा बु. निवासी रानी वानखडे नामक महिला के घर दशहरे के दिन सिलेंडर का विस्फोट होने से उनका भारी नुकसान हआ था। रानी वानखड़े खेेतिहर मजदूर है। अचानक आए संकट के कारण पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। इसे देखते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर मित्र परिवार की ओर से राजेश ठाकुर के हाथों धनादेश देकर आर्थिक सहायता की गई। इस अवसर पर तहसील कांग्रेस अध्यक्ष जगताप, हरीश मोरे, शैलेश कालबांडे, भागवतराव खांडे, अल्केश कालबांडे, सतीश सोनोने, वंदना तायडे, अवधूत खड़से, सुजीत खांडे, राम खंडार, दादासाहब तायडे, मंगेश कालबांडे उपस्थित थे।
Created On :   19 Oct 2021 5:28 PM IST