- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच करने...
उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच करने की रखी मांग।
डिजीटल डेस्क, सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को छात्रों की समस्याओं को लेकर शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गेट में प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहे हैं, पर उनका निराकरण नहीं हो पा रहा है। विद्यार्थी परिषद छात्रों के हित में हमेशा काम करती आई है इसी को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय प्रबंधन के नाम 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि हाल ही में घोषित किए गए स्नातकोत्तर के रिजल्ट में जो छात्र छात्राएं फेल हुए हैं या एटीकेटी आए हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाएं पुनः जांची जाएं। छात्र-छात्राओं के संबल कार्ड बनाने के लिए पोर्टल खोला जाए विद्यार्थियों की आईडी कार्ड तत्काल बनाए जाएं। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा 1 सप्ताह के अंदर मागें पूरी नहीं की जाती तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Created On :   12 April 2022 6:54 PM IST