शवविच्छेदन गृह में पैसों की मांग, नाराज परिजन शव लेकर पहुंचे डीन कार्यालय

Demand for money in the autopsy home, angry relatives reached the deans office with the dead body
शवविच्छेदन गृह में पैसों की मांग, नाराज परिजन शव लेकर पहुंचे डीन कार्यालय
हद हो गई शवविच्छेदन गृह में पैसों की मांग, नाराज परिजन शव लेकर पहुंचे डीन कार्यालय

डिजिटल डेस्क, अकोला। शवविच्छेदन में शव का अनादर करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन शुक्रवार को शव को सीधे सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय ले आए। आरोप यह भी है कि शवविच्छेदन कक्ष के स्टाफ ने पैसे की मांग की। इसके बाद परिजनों समझाबुझाकर मामले को शांत किया गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए। बुलडाना जिले के खामगांव निवासी अविनाश काले नाम के युवक की जहर खाने से मौत हो गई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल अकोला लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को कफन में लपेट कर पैक किया जाता है। लेकिन इस बार शव को कफन में न डालते हुए चादर में लपेटा गया। जिससे नाराज परिजन शव को सीधे डीन के कार्यालय ले आए क्योंकि यह कफन में नहीं बल्कि चादर में लिपटा हुआ था इस बीच परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टमगृह के कर्मचारियों ने शव को कफन से ढकने के बदले 500 रुपये की मांग की। जब शव को डीन के कार्यालय ले जाया जा रहा था, तभी स्टाफ और रिश्तेदारों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि कुछ देर बाद मृतक के परिजन शव को घर ले गए।

डीन नॉट रिचेबल

सर्वोपचार अस्पताल के शव विच्छेदन कक्ष में हो रही पैसों की मांग के संदर्भ में जीएमसी की अधिष्ठाता से जब दैनिक भास्कर ने संपर्क करना चाहा तो वे नॉट रिचेबल नजर आई। उनका फोन बंद था। इससे पूर्व भी ऐसे कई मामलों की शिकायतें आने की जानकारी है।

 

Created On :   3 April 2022 9:50 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story