मुआवजे की मांग: फांसी के फंदे लगाकर पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़े 3 किसान

Demand for compensation: 3 farmers climbed the power grid tower by hanging noose
मुआवजे की मांग: फांसी के फंदे लगाकर पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़े 3 किसान
सतना मुआवजे की मांग: फांसी के फंदे लगाकर पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़े 3 किसान

 डिजिटल डेस्क, सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के पिथौराबाद में मुआवजे की मांग को लेकर 3 किसान पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गए, जिन्हें 10 घंटे की समझाइश के बाद नीचे उतारा गया। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2012 में किसानों के खेतों में टॉवर गाड़कर तार खींची गई थी, तब उन्हें मुआवजा दिया गया था, लेकिन कुछ किसान दी गई राशि को अपर्याप्त बताकर लंबे समय से विरोध कर रहे थे। इन्हीं किसानों में से पिथौराबाद निवासी कमलभान उरमलिया, विद्याधर द्विवेदी और रामनाथ कोल, मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गए और रस्सियों के फंदे बनाकर गले में डाल लिए। तीनों ही ग्रामीण 12 लाख रुपए प्रति टॉवर और 3 हजार रुपए प्रति मीटर की दर से मुआवजे की मांग कर रहे थे। 
एसडीएम के आश्वासन पर 10 घंटे बाद आए नीचे —-
किसानों के द्वारा टॉवर पर चढ़कर विरोध जताने की सूचना मिलने पर उचेहरा के एसडीएम हेमकरण धुर्वे और नागौद एसडीओपी मोहित यादव, उचेहरा व नागौद की पुलिस के साथ दोपहर तकरीबन 12 बजे मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने फोन के जरिए किसानों से बातचीत कर उचित समाधान का आश्वासन दिया, तो मौके पर ही पॉवर ग्रिड के अधिकारियों को बुलाकर बातचीत की। उन्होंने किसानों और पॉवर ग्रिड के अफसरों को बुधवार की दोपहर सभी दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। अंतत: 10 घंटे बाद शाम साढ़े 6 बजे तीनों किसान टॉवर से नीचे उतर आए। 
 

Created On :   16 March 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story