Delhi Metro Service: आज से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें शुरू, सुबह 6 से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी सेवा

Delhi Metro Rail Resume All lines open Service will be available from 6 AM to 11 PM DMRC Prepaid Auto Service Corona
Delhi Metro Service: आज से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें शुरू, सुबह 6 से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी सेवा
Delhi Metro Service: आज से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें शुरू, सुबह 6 से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी सेवा
हाईलाइट
  • आज तीसरे चरण में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सेवाएं शुरू हुईं
  • दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें खुलीं
  • रात 11 बजे तक सेवा उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज शनिवार को तीसरे चरण में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है। इसकी के साथ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क (Delhi Metro network) की सभी लाइनें अब खुल गई हैं। अब यात्री मेट्रो में दिनभर सफर कर सकेंगे। सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। 

बता दें कि, पहले चरण में रैपिड मेट्रो, येलो, ब्लू, पिंक, रेड, वायलेट और ग्रीन लाइनों पर शर्तों के साथ सेवाएं चालू की गई थीं। शुक्रवार को दूसरे चरण के तहत मजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो सेवाएं शुरू हुई थीं। अब तीसरे चरण में सभी मेट्रो सेवाएं शुरू हो गई हैं। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation-DMRC) के प्रमुख मंगू सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि, वे इस तरह यात्रा करें जिससे पीक ऑवर (Peak Hour) में भीड़ की स्थिति पैदा न हो। यात्रा के दौरान कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन जरूर करें। ऐसा करने पर दिल्ली मेट्रो आपको अच्छी और बेहतर सुविधा प्रदान कर सकती है। ये ना समझे कि सब कुछ ठीक हो गया है। जो वर्क फ्रॉम होम कर सकते है वो उसे जारी रखें।

दिल्ली पुलिस के समन्वय में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शिवाजी स्टेडियम पर प्री-पेड ऑटो सेवा की शुरुआत की है। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट लाइन के यात्री आज से शिवाजी स्टेडियम में प्री-पेड ऑटो सेवा की सर्विस का भी लाभ उठा सकेंगे।

 

 

Created On :   12 Sept 2020 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story