दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, 12 दिन बाद एम्स से हुए डिस्चार्ज

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, 12 दिन बाद एम्स से हुए डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को आज (31 अगस्त) दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शनिवार को एम्स ने बयान जारी कर कहा था, गृह मंत्री शाह की सेहत ठीक हो चुकी है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि, अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक इलाज चलने के बाद सोमवार को उन्हें AIIMS से छुट्टी मिली।

गौरतलब है कि, गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गृहमंत्री ने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 14 अगस्त को शाह की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

हालांकि कोरोना से ठीक होने के कुछ दिन बाद 18 अगस्त को गृह मंत्री को देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। शाह को सांस लेने में दिक्कत, शरीर में दर्द और थकान महसूस होने की शिकायत थी। हालांकि उनका दोबारा भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगटेवि आई थी।

Created On :   31 Aug 2020 8:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story