रक्षा मंत्रालय ने अप्रैल के लिए पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान न करने के संबंध में दिया स्पष्टीकरण
By - Bhaskar Hindi |4 May 2022 4:15 PM IST
बयान जारी रक्षा मंत्रालय ने अप्रैल के लिए पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान न करने के संबंध में दिया स्पष्टीकरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने इस साल अप्रैल महीने के लिए रक्षा पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान न करने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है। रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि अप्रैल माह की पेंशन की प्रक्रिया के दौरान यह बात सामने आई कि करीब तीन लाख तीस हजार पेंशनभोगियों की वार्षिक पहचान को अपडेट नहीं किया गया था। मंत्रालय ने कहा है कि 25 अप्रैल तक इनमें से दो लाख 65 हजार से अधिक पेंशन भोगियों की पहचान को अपडेट कर लिया गया है और उन्हें पेंशन भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है। बाकी के 58 हजार से अधिक पेंशन भोगियों की पहचान अपडेट पूरा होने की प्रक्रिया संपन्न होने से पहले ही उन्हें भी पेंशन भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है।
Created On :   4 May 2022 9:45 PM IST
Next Story