पेंशन व हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में सामने आई खामी

Defects revealed in the implementation of pension and beneficiary oriented schemes
पेंशन व हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में सामने आई खामी
ग्राम पंचायतों में लगे शिविर में सामने आई जमीनी हकीकत पेंशन व हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में सामने आई खामी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में 6 सितंबर को जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। जहां समस्याओं के आवेदनों की झड़ी लग गई। आवेदनों में ज्यादातर पेंशन और हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ संबंधी रहे। शिविर में सामने आया कि मैदानी स्तर पर शासन की मंशानुसार काम नहीं हो रहे हैं। यही कारण है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोंगो को दिलाने के उददेश्य से शिविरों के आयोजन कराए जा रहे हैं। शिविरों में मैदानी अधिकारियों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई। साथ ही प्राप्त हुए आवेदन पेंशन प्रकरण, वृद्धा पेंशन, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना इत्यादि प्रकरणों के आवेदन लोगों द्वारा दिये गए। आवेदनों पर सुनवाई की गई। शिविर में लोगों द्वारा दिए गए आवेदनो के निराकरण यथासंभव किये गए। जन कल्याण शिविर में आए हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसी कड़ी में आज ग्राम सगरा, कठौतिया, मंजीरा, जमुनिहा, आदि गांवों में कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही कोविड-19 महामारी से बचावं हेतु पात्र लोगों को वैक्सीनेशन भी कराया गया।

Created On :   7 Sept 2022 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story