मेडिकल में शाम को भी मिलेगी दीनदयाल थाली, सरसंघचालक के हाथों होगा शुभारंभ

Deendayal thali will be available in the evening in medical also
मेडिकल में शाम को भी मिलेगी दीनदयाल थाली, सरसंघचालक के हाथों होगा शुभारंभ
नागपुर मेडिकल में शाम को भी मिलेगी दीनदयाल थाली, सरसंघचालक के हाथों होगा शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में विदर्भ सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना आदि राज्यों से हर रोज सैकड़ों मरीज आते हैं। उनके साथ परिजन या रिश्तेदार भी आते हैं। सरकारी अस्पताल होने से यहां गरीब वर्ग के मरीज आते हैं। मेडिकल में जैसे-तैसे उपचार की सुविधा तो मिल जाती है। इसके अलावा उनके सामने सबसे बड़ी समस्या भोजन की होती है। होटलों में अधिक पैसा खर्च कर भोजन कर पाना उनके लिए असंभव होता है। इस बात का संज्ञान लेते हुए पांच साल पहले यहां श्री सिद्धिविनायक सेवा फाउंडेशन ने नाममात्र शुल्क पर दीनदयाल थाली नामक भोजन कक्ष शुरू किया था। यहां मरीजों के परिजनों को एक समय दोपहर का भोजन दिया जाता है। रात को फिर से परिजनों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो जाती है। इसे देखते हुए अब यहां रात को भी भोजन परोसा जाने वाला है। खास बात यह है कि रात का भोजन में मिलेटस् क्राप युक्त यानी पोषक तत्व युक्त होगा। 

समस्याओं को देखते हुए लिया निर्णय : मेडिकल में 17 दिसंबर 2017 को दीनदयाल थाली भोजन कक्ष का शुभारंभ हुआ था। यहां हर रोज औसत 800 लोगों को भोजन परोसा जाता है। पिछले पांच साल में यहां 16.50 लाख लोगों को भोजन परोसा गया है। दानदाताओं की मदद से यह भोजन कक्ष चल रहा है। यहां दोपहर का भोजन दिया जाता है। मरीजों व परिजनों को रात के भोजन के लिए भटकना पड़ता है। इसलिए यहां आने वाले मरीजों के परिजनों व रिश्तेदारों ने अपनी समस्याएं बताते हुए रात को भी भोजन व्यवस्था करने की कई बार मांग की। इसलिए रात में भी यहां भोजन व्यवस्था शुरू की जा रही है। इस संबंध में आयोजित पत्र परिषद में श्री सिद्धिविनायक सेवा फाउंडेशन के संदीप जोशी ने बताया कि रात का भोजन मिलेटस् क्राप युक्त होगा। यह भोजन अधिकाधिक पौष्टिक होगा। इसमें मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी, कुटकी समेत अन्य पौष्टिक सामग्री से तैयार भोजन होगा। 

सरसंघचालक के हाथों होगा शुभारंभ

दीनदयाल थाली भोजन कक्ष के रात की थाली की सेवा का शुभारंभ मंगलवार को शाम 6.30 बजे होगा। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक मोहन मते, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये उपस्थित रहेंगे। भोजन कक्ष के समीप ही मरीजों व उनके परिजनों के लिए एक मदद कक्ष शुरू किया जाएगा। इसका शुभारंभ सरसंघचालक के हाथों होगा। मदद कक्ष की शुरुआत के संबंध में बताया गया कि मेडिकल में आनेवाले मरीजों व उनके परिजनों को आने के बाद अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहां जाना, किससे मिलना, दस्तावेज की प्रक्रिया कैसे पूरी करना, कौन सा डॉक्टर उपस्थित है, किससे मिलना पड़ेगा आदि समस्याओं का निराकरण करने के लिए मदद कक्ष शुरू किया जा रहा है। इसके लिए 4 स्वयंसेवक सुबह 8 से शाम 7 बजे तक सेवा देंगे। पत्रपरिषद में पराग सराफ, रितेश गावंडे, गजानन निशितकर, महेंद्र भुगांवकर, देवेंद्र दस्तुरे, बंडू राऊत, भवानजी पटेल आदि उपस्थित थे। 

 

Created On :   24 April 2023 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story