छह शिक्षकों का काटा वेतन,जारी हुआ नोटिस,समय पर उपस्थित नहीं हुए थे शिक्षक

Deducted salary of six teachers, notice issued, teachers did not appear on time
छह शिक्षकों का काटा वेतन,जारी हुआ नोटिस,समय पर उपस्थित नहीं हुए थे शिक्षक
सिवनी छह शिक्षकों का काटा वेतन,जारी हुआ नोटिस,समय पर उपस्थित नहीं हुए थे शिक्षक

डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा गुरुवार को विभिन्न विभागीय शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें माध्यमिक शाला छुई में पदस्थ  वायएस बघेल, प्रधानाध्यापक रियाज खान माध्य शिक्षक, एसएस प्रजापति सहाशि सपना पाण्डे प्राथमिक शिक्षक प्रात: 10.40 बजे तक संस्था में उपस्थित नहीं हुए। एक दिवस का अवैतनिक अवकाश का दंड दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथ शाला ललमटिया में पदस्थ रामकिशोर अजीत प्राथ शिक्षक विगत तीन दिवसों से बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए।

तीन दिवस का अवैतनिक अवकाश का दंड दिया गया। इसी क्रम में सरिता डहेरिया प्राथ शिक्षक शास प्राथ शाला पांजरा भी विगत दो दिवस से अनुपस्थित होने पर दो दिन का अवैतनिक अवकाश किया गया। शास माध्य शाला कटिया में पदस्थ लक्ष्मी मर्सकोले प्राथ शाला, संगीता सेमुअल प्राथ शि, तलहत बानो प्राथ शिक्षक को शाम 4.25 बजे शाला के बाहर पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

दूसरे स्कूलों की भी की गई जांच

इसी प्रकार माध्य शाला हिनोतिया, उमावि हिनोतिया, हाईस्कूल कन्या कान्हीवाडा, माध्य शाला कामता का भी निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण किया गया जहां पर शिक्षकों की उपस्थिति एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां संतोषप्रद पाई गई। जबकि माध्य शाला मानेगांव में कक्षा 6, 7 एवं 8 की दक्षता अभ्यास पुस्तिकाओं का जांच कार्य शिक्षकों द्वारा नही किए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण दल द्वारा जनशिक्षा केन्द्र हिनोतिया में उपस्थित सभी शिक्षको की बैठक लेते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समुचित मार्गदर्शन भी दिया। इसी प्रकार प्रतिदिन विभिन्न दलों के माध्यम से शालाओं की सघन मॉनीटरिंग की जाएगी। समस्त विभागीय कर्मचारी, अनिवार्य रूप से प्रात: 10.30 बजे से 4.30 तक पूर्ण दिवस उपस्थित रहकर पदीय कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन सुनिश्चित करें।

Created On :   3 Sept 2022 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story