- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 617 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण,...
617 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण, १० हजार को बांटे ऋण
डिजिटल डेस्क, शहडोल। स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान में शुक्रवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के १० हजार हितग्राहियों विभिन्न योजनाओंं के तहत लाखों के रुपए ऋण वितरित किए। अधिकांश के खाते में पहले ही राशि जारी की जा चुकी है। इसके साथ ही 617 करोड़ की लागत के आठ कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजर किया। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी ५२ जिले जुड़े हुए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को अवसर प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। अब स्कूलों के गणवेश बनाने का काम तथा रेडी टू ईट के निर्माण का कार्य स्व-सहायता समूह की सदस्य करेगी। इसी तरह स्व-सहायता समूह की महिलाओं को धान की खरीदी का काम भी सौंपा जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह आमदनी हो। प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में जड़ी बूटियों का उत्पादन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराए जाएंगे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में औषधीय जड़ी बूटियों का उत्पादन करने के लिए वातावरण एवं भूमि की उपलब्धता है। रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्न कम्पनियों द्वारा 316 युवाओं का चयन किया गया। नौकरी के लिए कुल 349 युवाओं ने आवेदन किया था। 18 कम्पनियों ने भाग लिया था।
इन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण वितरित
-शुक्रवार को ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वरोजगार योजनाओं में कुल 851 हितग्राहियों को 587 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 30 लाख, प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम अंतर्गत 25 लाख, उत्पादक समूह योजना अंतर्गत 115 लाख, समूह क्रेडिट लिंकेज योजना अंतर्गत 382 लाख और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 35 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए।
-शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत कुल 89 हितग्राहियों को 28 लाख 67 हजार रुपए वितरित किए गए। प्रधानमंत्री सुनिधि योजना में 12 लाख 50 हजार, स्वरोजगार योजना व्यक्तिगत ऋण 6 लाख 55 हजार, स्वरोजगार योजना समूह अंतर्गत 3 लाख 22 हजार, स्वरोजगार योजना बैंक लिंकेज में 6 लाख 40 हजार वितरित हुए।
-जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा 29 हितग्राहियों को 170 लाख 26 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 27 हितग्राहियों को 160 लाख 26 हजार रुपए, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 10 लाख रुपए वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने मंच से करीब एक दर्जन हितग्राहियों को चेक वितरित किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत प्रदेशभर में ३४ वाहन वितरित किए गए।
हर गांव का जन्म दिवस मनाएं, एक पेड़ लगाएं
मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि तीन काम में लोगों का सहयोग चाहिए। ये तीन काम हो गए तो प्रदेश को नंबर प्रदेश बनने से कोई नहीं रोक सकता है। पहला है स्वच्छता। स्वच्छता मेें हर शहर बेहतर बने यह जनता का काम है। शहडोल स्वच्छता में नंबर बनने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। इसी तरह हर गांव, हर शहर का जन्म दिन गौरव दिवस के रूप में मनाना चाहिए। इस दिन बाहर रहने वाले भी गांव में आएं और देखें के गांव को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। गांव का स्कूल, आंगनबाड़ी ठीक चल रही है। राशन दुकान में राशन मिल रहा या नहीं। शासन की योजनाएं सही तरीके से लागू हो रही हैं। आयोजन कब करना है, यह आप तय कर लें और तीसरा काम है पौधरोपण। मैं स्वयं रोज एक पौधा लगाता हूं। आप लोग साल में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं। किसी भी आयोजन में पौधा लगाएं।
ये रहे मौजूद : इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण मंत्री तथा प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद हिमाद्री सिंह, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम अमिता चपरा, विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, भाजपा जिला अध्यक्ष कमला प्रताप सिंह, संभागायुक्त राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।
सर्वे ठीक से हुआ कि नहीं
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। सबको पक्का मकान बनाने का पैसा दिया जाएगा। कई लोगों को मिल गए हैं, जो बचे हैं उन्हेें दिया जाएगा। इस बीच उन्होंने कलेक्टर से पूछा कि जिले में आवास प्लस का सर्वे ठीक से हुआ कि नहीं। जिले में कितने आवास मिल चुके हैं। कलेक्टर ने कागज देखते हुए बताया कि ९९ हजार को मिल गए हैं। इधर, आवास को लेकर भीड़ चिल्लाने लगी। आवास नहीं मिला, जयसिंहनगर सीईओ को हटाओ के नारे लगने लगे। सीएम ने सभी को शांत कराते हुए कहा कि मैं आप लोगों के बीच में आऊंगा तब अपनी बात कहना।
आवासों की जांच करें कमिश्नर
मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कहा कि जिले में जितने भी आवास बने हैं, उनकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाए। कहीं पर भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कर सही करो। नहीं प्रशासन को मैं नहीं छोडूंगा। हम जनता के आदमी है, जतना के लिए काम करना है। उन्होंने संगठन के लोगों से भी कहा कि दीनदयाल समितियां, बूथ समितियां क्या कर रही हैं। नीचे से चेक करें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर को निर्देश देकर जा रहा हूं गड़बड़ी मिले तो सीधे जेल भिजवाओ। बाद में लोगों के बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी, ज्ञापन भी लिए। कार्रवाई का आश्वास दिया।
मॉनीटरिंग ठीक से होनी चाहिए
सीएम ने कहा कि आम आदमी को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार मिल जाए तो जिंदगी आसानी से कट जाए। सरकार यह सब उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से मार्च तक पांच मिलो प्रतिमाह मुफ्त राशन मिल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पांच रुपए में पांच किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। ट्राबइल ब्लॉक में अब राशन लेने दुकान में नहीं जाना होगा। गाड़ी गांव-गांव में जाएगी और राशन वितरित किया जाएगा। कलेक्टर- कमिश्नर मॉनीटरिंग ठीक से करें। राशन में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। गड़बड़ी करने वालों को पकड़ लेना, मैंने पकड़ा तो गड़बड़ हो जाएगी।
Created On :   26 Feb 2022 6:51 PM IST