- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिर्डी हवाई अड्डे के बचे काम के लिए...
शिर्डी हवाई अड्डे के बचे काम के लिए सरकारी जमीन देने का फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने अहमदनगर के शिर्डी हवाई अड्डे के बचे हुए कामों के लिए लगभग 22 हेक्टेयर सरकारी जमीन बिना मूल्य देने का फैसला किया है। इसके तहत हवाई अड्डे के बचे काम के लिए महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी को यह सरकारी जमीन हस्तांतरित की जाएगी। मंगलवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी ने दो चरणों मे शिर्डी हवाई अड्डे का काम पूरा करने की योजना बनाई है। शिर्डी से 15 किमी की दूरी पर कोपरगांव तहसील के काकडी में हवाई अड्डा स्थित है। पहले इस हवाई अड्डे के लिए 400 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने को मंजूरी दी गई थी। सरकार ने शिर्डी हवाई अड्डे की परियोजना पर 264 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी थी। अब शिर्डी हवाई अड्डे के बाकी कामों के लिए हवाई अड्डे के कंपाउंड वॉल की दक्षिण की ओर से उपलब्ध सरकारी जमीन देने का फैसला लिया गया है।
Created On :   13 Sept 2022 9:55 PM IST