मृतकों के नाम पर भी कर्ज निकाल किया गबन

Debt was also taken out in the name of the dead
मृतकों के नाम पर भी कर्ज निकाल किया गबन
 सेवा सहकारी समिति कोठरी की शिकायत, कमिश्नर ने दिए जांच के निर्देश मृतकों के नाम पर भी कर्ज निकाल किया गबन

डिजिटल डेस्क शहडोल । कमिश्नर राजीव शर्मा ने कमिश्नर कार्यालय के सभागार में जन सुनवाई के तहत दूर-दराज से आए लोंगों की समस्याएं सुनीं। जन सुनवाई में ग्रामीणों ने सेवा सहकारी समिति कोठरी के प्रबंधक एवं ऑपरेटर के भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए अवगत कराया गया कि किसान कर्ज माफी योजना के अन्तर्गत ऐसे लोगों के नाम बताकर राशि निकाली गई है, जिसकी पूर्व में ही मृत्यु हो गई है। ग्रामीण ने बताया कि मोहन पटेल, चिरूकुटिया बाई पटेल, लालमन पटेल सहित अन्य लोगों के नाम किसान कर्र्ज माफी के तहत पूर्व में ही कर्र्ज बनाकर राशि गबन कर ली गई है। मृत व्यक्तियों का कर्ज माफ  कर दिया गया है। इसी तरह धान खरीदी में गड़बड़ी की गई। ग्रामीणों का कहना था कि सेवा सहकारी समिति कोठरी द्वारा की अनियमितताएं की  विस्तृत जांच की जाए तथा प्रबंधक व ऑपरेटर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। शिकायत के संबंध में कमिश्नर ने उपायुक्त सहकारिता से वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई तथा शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
शासकीय जमीनों की बिक्री
जन सुनवाई में तहसील सोहागपुर के ग्राम पंचायत पोंगरी के लाल सिंह ने आवेदन में बताया कि ग्राम पोंगरी में मुख्य मार्ग से लगे 16 से 17 एकड़ भूमि से लगी शासकीय भूमि है। ग्राम के कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि का पट्टा बनाकर जमीन की बिक्री की जा रही है। राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा मुझसे 1 लाख रूपये की मांग की गई और कहा कि जमीन चाहिए तो रुपए दो तभी पट्टा मिलेगा। पटवारी ने पैसे लिए और नाम मात्र की राशि की जुर्माना की रसीद दी। गांव के दंबग लोंगों द्वारा शासकीय भूमि में कब्जा कर पटवारी और आरआई से पट्टा बना लिया है। इस शिकायत के संबंध में कमिश्नर ने कलेक्टर को निर्देश दिए है कि शिकायत की विस्तृत जांच कर कार्यवाही करें। इसी प्रकार धनपुरी के शिक्षक रामाश्रय माझी ने आवेदन करते हुए बताया कि सहारा कम्पनी में निवेश किया था। मैच्यूरिटी के लिए कम्पनी के मैनेजर द्वारा अमानवीय व्यवहार करके बार बार वापस कर दिया जाता है। जिस पर कमिश्नर ने कलेक्टर अनूपपुर को निर्देश दिए है कि शिकायत की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करें। जन सुनवाई में कमिश्नर द्वारा लगभग 40 आवेदनों की सुनवाई की गई।
कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर वंदना वैद्य एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने दूर-दराज से आए लोंगो की समस्याएं सुनीं। शहडोल के वार्ड नंबर 6 के निवासी लाल सिंह ने बताया कि ग्राम पोंगरी तहसील सोहागपुर में शासकीय भूमि खसरा नंबर 728/1 को अवैध रूप से गांव के दंबगों द्वारा कब्जा कर पटवारी से पट्टा बनवाकर विक्रय किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने अधीक्षक भू अभिलेख को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के चरकवाह निवासी दिव्यांग काशीराम ने ऑटोमैट्रिक बैटरी ट्राई सायकिल की मांग की। उप संचालक सामाजिक न्याय को देने के लिए निर्देशित किया। जनपद पंचायत बुढार के ग्राम नौगंवा निवासी गयादीन अहीर ने बताया कि उनके पुश्तैनी सह स्वामित्व की भूमि का गलत नक्शा बनाकर परेशान किया जा रहा है। कलेक्टर ने अधीक्षक भू अभिलेख को प्रकरण की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
 

Created On :   29 Sept 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story