अज्ञात वाहन की चपेट में आए मॉ-बेटे की मौत , मंदिर जाने के लिए निकले थे घर से

Death of mother and son accident by unknown vehicle
अज्ञात वाहन की चपेट में आए मॉ-बेटे की मौत , मंदिर जाने के लिए निकले थे घर से
अज्ञात वाहन की चपेट में आए मॉ-बेटे की मौत , मंदिर जाने के लिए निकले थे घर से

डिजिटल डेस्क,रीवा। मंदिर जाने के लिए घर से निकले मॉ-बेटे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना मनगवां थाना अंतर्गत जरहा पुल पर डायवर्सन रोड क्रास करने के दौरान हुई। सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की शिनाख्त नदना गांव के पुष्पेन्द्र सोनी औरे उनकी मॉ सावित्री के रूप में हुई। मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

देवतालाब मंदिर जाना था

सावन का महीना होने की वजह से देवतालाब स्थित शिव मंदिर जाने के लिए मॉ-बेटे निकले थे। नदना निवासी गोपीनाथ सोनी का बेटा पुष्पेन्द्र 35 वर्ष अपनी मॉ सावित्री 68 को लेकर बाइक से चला। पुराने हाइवे से होते हुए जरहा पुल पहुंचा और यहां बाईपास की ओर जाने के लिए डायवर्सन रोड क्रास किया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। 

हेलमेट भी न आया काम

बाइक चलाने के दौरान पुष्पेन्द्र ने पूरी सावधानी रखी। उसने हेलमेट लगा रखा था। लेकिन यह घटना इतनी वीभत्स रही कि हेलमेट भी काम न आया। दरअसल अज्ञात वाहन मॉ-बेटे के शरीर से होकर गुजर गया, जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यहां हमेशा बना रहता है खतरा

जिस स्थान पर यह घटना हुई है, वहां हमेशा खतरा बना रहता है। बताते हैं यहां जो खामियां हैं, उसे दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज उठाई। तत्कालीन मंत्री सरताज सिंह को भी मनगवां के लोगों ने अवगत कराया था। लेकिन इस पर अभी तक ध्यान नही दिया गया। 

इनका कहना है

बाइक से मंदिर जा रहे मॉ-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। यह घटना किस वाहन से हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिए गए हैं। राजकुमार मिश्रा, टीआई मनगवां
 

Created On :   30 July 2019 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story