लू से युवक की मौत, जानिए - गर्मी से बुरे प्रवाभ से कैसे बचें

Death of a young man due to heat, know how to avoid bad effect of heat
लू से युवक की मौत, जानिए - गर्मी से बुरे प्रवाभ से कैसे बचें
गर्मी का कहर लू से युवक की मौत, जानिए - गर्मी से बुरे प्रवाभ से कैसे बचें

डि़जिटल डेस्क, भंडारा. जिले की लाखनी तहसील अंतर्गत मुरमाडी/सावरी में लू लगने से  एक युवक के मृत्यु हो गई। घटना रविवार 15 मई को हुई। मृतक का नाम आचल चिंतामण गजभिये है। आपको बता दें आमतौर पर गर्मियों में लू लग जाती है। भीषण गर्मी होने के चलते तेज गर्म हवा चलती हैं। इस तेज हवा से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। सूर्य की तीव्र किरणें सिर पर पड़ती है, घर से गर्मी में बाहर निकलना और गर्म हवा में बिना सिर ढके रहना लू लगने के कारण होते हैं। 

लू लगने पर क्या करें

प्याज का रस पीने से इसका प्रभाव उतर जाता है

रोजाना खाने के साथ कच्‍चा प्‍याज खाएं

प्‍याज के रस से कान और छाती पर मलें, जल्‍दी आराम मिलेगा

धनियां के पानी में चीनी मिला कर पीने से लू का असर कम होगा

इमली को उबाल कर उसे छान लें और शर्बत की तरह पिएं।

 

 

 

 

Created On :   16 May 2022 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story