कोरोना आईसीयू में भर्ती युवक की मौत, रिपोर्ट नेगेटिव

Death of a young man admitted in Corona ICU, report negative
कोरोना आईसीयू में भर्ती युवक की मौत, रिपोर्ट नेगेटिव
 छिंदवाड़ा कोरोना आईसीयू में भर्ती युवक की मौत, रिपोर्ट नेगेटिव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल की कोविड यूनिट के आईसीयू में भर्ती बटकाखापा के एक युवक की इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गई। युवक का ऑक्सीजन लेबल ६० से ६५ आने पर उसे जनरल वार्ड से कोविड यूनिट में शिफ्ट किया गया था। कोविड संदिग्ध मरीज की मौत से प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों में हडक़ंप मच गया था। मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार सुबह नेगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोविड यूनिट प्रभारी डॉ.भूपेन्द्र जैन ने बताया कि बटकाखापा निवासी १९ वर्षीय निलेश पिता रामलाल इवनाती गुरुवार को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल आकर भर्ती हुआ था। युवक वैक्टीरियल निमोनिया से पीडि़त था। उसका ऑक्सीजन लेबल ६० से ६५ आ रहा था। हालत गंभीर होने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था। पहले बाइपेप और फिर वेंटीलेटर पर युवक को शिफ्ट कराया गया था। इलाज के दौरान रात लगभग १०.३० बजे उसकी मौत हो गई। युवक शराब का भी आदी था।
मौत से मचा हडक़ंप, रात में ही कराई जांच-
कोविड के लक्षण दिखाई देने पर युवक को कोविड यूनिट में शिफ्ट करने के दौरान दोपहर में आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया था। रात में युवक की मौत के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में अर्जेंट में सैंपल की जांच कराई गई। हालांकि युवक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
 

Created On :   15 Jan 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story